Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldCyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा है ‘यागी’ तूफान, कई इलाकों में...

Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा है ‘यागी’ तूफान, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

Cyclone Tracker: शक्तिशाली तूफान ‘यागी’ चीन में तबाही माचाने के लिए आ रहा है. चीन ने तूफान दक्षिणी हैनान द्वीपीय प्रांत से टकराने के बाद अपने दो प्रांतों की कुछ नदियों में बाढ़ आने की चेतावनी दी है. इससे जान-माल के नुकसान को लेकर चिंता पैदा हो गया है. चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘यागी’ तूफान (टाइफून) की आशंका के मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जो चेतावनी का हाई लेबल है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, ‘यागी’ तूफान इस साल आया 11वां तूफान है. यह हैनान प्रांत के वेंगतियान कस्बे के पास तट से टकराया और उस समय इसकी गति 234 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी. चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि शनिवार तक हैनान में नान्दू नदी और चांगहुआ नदी, तथा गुआंग्डोंग प्रांत में जियानजियांग नदी और मोयांग नदी उफान पर आ सकती हैं, क्योंकि तूफान के कारण दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार है.

गुआंगडोंग ने 5,70,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

इस बीच, समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रांतीय मौसम विभाग के हवाले से बताया कि दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग ने 5,70,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है क्योंकि शक्तिशाली तूफान यागी के शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को दूसरी बार तट से टकराने की आशंका है. इसमें कहा गया है कि ‘यागी’ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा गुआंग्डोंग प्रांत के हैनान वेनचांग से लीझोउ तक के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करने का पूर्वानुमान है.

Read Also : Weather Forecast: दिल्ली-UP से लेकर बंगाल-राजस्थान में बारिश, जानिए बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

ट्रेनों को तूफान के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया

अधिकारियों ने बताया कि प्रांत के 94 यात्री जलमार्गों में से कम से कम 72 को और 140 जोड़ी से अधिक हाई-स्पीड ट्रेनों को तूफान के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है जबकि 10 शहरों के विद्यालय भी बंद कर दिए गए हैं. जल संसाधन मंत्रालय ने संभावित खतरे से निपटने की तैयारी के तहत गुआंगडोंग और हैनान में बाढ़ के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया को स्तर-III तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हैनान, गुआंगडोंग, गुआंग्शी और युन्नान में संभावित बाढ से निपटने में सहयोग के लिए चार कार्यदल भेजे गए हैं.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular