Saturday, December 21, 2024
HomeWorldCyclone Tracker: तबाही मचाने आ गया तूफान 'बेबिनका', लोग घर में दुबके,...

Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ गया तूफान ‘बेबिनका’, लोग घर में दुबके, ट्रेन सेवा बंद, होगी भारी बारिश

Cyclone Tracker: सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘बेबिनका’ ने चीन की राजधानी शंघाई में दस्तक दे दी है. 75 साल बाद बड़ी आफत की दस्तक से चीन परेशान है. सवेरे-सवेरे तटीय इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच शी जिनपिंग सरकार ने सुरक्षा उपाय किए हैं. इसके तहत उड़ानें, राजमार्ग और रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

चीनी मौसम विभाग की ओर से आशंका व्यक्त की गई है कि बेबिनका का कहर खतरनाक हो सकता है. शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है. शहर की 250 करोड़ की आबादी को सावधान रहने को कहा गया है. सरकार के निर्देश पर चार इमरजेंसी टीम को अलर्ट पर रखा गया है.

600 से अधिक उड़ानें प्रभावित

रविवार रात हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान जारी किया है. इसमें बताया गया कि स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे के बाद शंघाई के होंगकिआओ और पुडोंग हवाई अड्डों से प्रस्तावित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस फैसले से 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित होंगी. शंघाई प्रशासन ने कुछ पुलों और राजमार्गों पर यातायात आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. 15 सितंबर को बताया गया था कि चक्रवात ‘बेबिन्का’ शंघाई तट से कुछ सौ किलोमीटर दूर है.

Read Also : Weather Forecast: दिल्ली राजस्थान में आज शुष्क रहेगा मौसम, यूपी में बारिश, जानें बिहार-झारखंड समेत देशभर का हाल

9,318 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

चीन मौसम विज्ञान प्रशासन के मुताबिक, चक्रवात के प्रभाव से क्षेत्र में चलने वाली हवाओं के 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की संभावना है. इसके चलते ‘बेबिन्का’ को एक तीव्र चक्रवात के रूप में वर्गीकृत किया गया है. सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, चक्रवात के मद्देनजर शंघाई के एक जिले से 9,318 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. वहीं, पास के झाउशान शहर में होटल, रेस्तरां, सुपरमार्केट और दुकानें दिन में जल्दी बंद कर दी गईं और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी रोक दी गईं. सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, चक्रवात से पूर्वी तट के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है और वहां कुछ हिस्सों में 10 इंच (254 मिलीमीटर) तक बारिश हो सकती है.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular