Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentCTRL: क्या अनन्या पांडे की नई फिल्म है हॉलीवुड फिल्म का रीमेक,...

CTRL: क्या अनन्या पांडे की नई फिल्म है हॉलीवुड फिल्म का रीमेक, फिल्ममेकर ने किया खुलासा

CTRL: अनन्या पांडे जल्द ही विक्रमादित्य मोटवाने की नेटफ्लिक्स फिल्म CTRL में नजर आने वाली हैं. जैसे ही इस साइबर-थ्रिलर का ट्रेलर रिलीज हुआ, कुछ दर्शकों को लगा कि इसका कनेक्शन 2004 की फिल्म इटरनल सनशाइन ऑफ स्पॉटलेस माइंड से है, जिसमें केट विंसलेट और जिम कैरी ने एक्टिंग की थी. इस सवाल पर अब खुद डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और जवाब दिया है. विक्रमादित्य मोटवाने ने  News18 से बातचीत में बताया कि उन्हें पता था कि इस तरह के सवाल उठेंगे.

विक्रमादित्य ने कहा, जैसे ही हमने फिल्म लिखी, हमें पता था कि लोग हमसे इटरनल सनशाइन ऑफ स्पॉटलेस माइंड के बारे में सवाल पूछेंगे. लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है.इसमें थोड़ा-सा हर भी है. बता दें कि हर (2013) एक रोमांटिक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसमें जोकिन फीनिक्स और स्कारलेट जोहानसन ने लीड रोल निभाया था.

इंस्पिरेशन जरूर है, पर अलग है स्टोरी

विक्रमादित्य मोटवाने ने ये भी माना कि मिशेल गोंड्री की डायरेक्शन वाली फिल्म इटरनल सनशाइन उनके लिए जरूर एक इंस्पिरेशन रही है, लेकिन दोनों फिल्में काफी अलग हैं. उन्होंने कहा, वो फिल्म कमाल की है. उसमें कुछ तो ऐसा है जो उसकी कहानी को खास बनाता है. उसकी डायरेक्शन और एक्टिंग बेहतरीन हैं. ये आज की सबसे बड़ी मास्टरपीस फिल्मों में से एक है. लेकिन CTRL वो नहीं है.

Ctrl

सोशल मीडिया का डार्क पहलू

CTRL एक नई दुनिया में ये सवाल उठाती है कि जब डेटा ही सबसे बड़ी पावर बन चुका है, तो हम अपनी कितनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन शेयर करें और अगर वो कंट्रोल से बाहर हो जाए, तो उसके नतीजे क्या हो सकते हैं? विक्रमादित्य ने बताया कि ये फिल्म सोशल मीडिया के अंधेरे पहलू और किस तरह से डोपामाइन हिट्स (जो लाइक्स और फेवरेट्स से मिलती है) की बात करती है.

डूम्सडे सिचुएशन का सीन

CTRL के प्लॉट को विक्रमादित्य एक डूम्सडे सिचुएशन के रूप में देखते हैं, जो आज के सोशल मीडिया के पागलपन को दर्शाता है. उनका कहना है, मुझे लगता है कि अगले 15-20 सालों में हम सोशल मीडिया को वैसे ही देखेंगे, जैसे आज हम स्मोकिंग को देखते हैं. सोशल मीडिया में कुछ चीजें ठीक हैं, लेकिन इसका नुकसान खासकर टीनएजर्स, यंग माइंड्स और यहां तक कि एडल्ट्स को भी हो रहा है.

CTRL कब और कहां देख सकते है ?

CTRL को आप 4 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें अनन्या पांडे के अलावा विहान समत, देविका वत्सा, कामाक्षी भट्ट, सुचिता त्रिवेदी, समीत गंभीर, रविश देसाई और अपारशक्ति खुराना जैसे कई एक्टर्स भी नजर आएंगे.

Also read:CTRL Netflix Trailer: यह 3 बातें जो बनाती हैं फिल्म को खास, जो आप ट्रेलर में कर गए मिस

Also read:स्टार किड्स जिन्होंने झेली ऑडिशन में असफलता, अनन्या पांडे से वरुण धवन तक

Also read:लिस्बन से लेकर स्पेन तक, आदित्य और अनन्या की रोमांटिक झलक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular