Friday, November 22, 2024
HomeSportsCSK vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने सीएसके को दिया 142 रनों...

CSK vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने सीएसके को दिया 142 रनों का लक्ष्य, रियान पराग ने बनाए 47 रन

CSK vs RR, IPL 2024: रियान पराग के नाबाद 47 रनों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य दिया है. दिन के खेल में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स आज शुरू से ही दबाव में दिख रही थी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर खुलकर शॉट नहीं लगा पा रहे थे. पावरप्ले में राजस्थान ने बिना विकेट गंवाए केवल 42 रन बनाए. जायसवाल कई बार बड़े शॉट लगाने के प्रयास में दिखे, लेकिन चूक गए. पावर प्ले के ठीक बाद जायसवाल 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद बटलर भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

नहीं चला जायसवाल और बटलर का बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. बटलर ने केवल दो चौके लगाए. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं, लेकिन वह आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 19 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली. वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. राजस्थान को तीसरा झटका सैमसन के रूप में 15वें ओवर में लगा. इसके बाद रियान पराग ने पारी को आगे बढ़ाया. ध्रुव जुरेल ने कुछ हद तक उनका साथ दिया.

IPL 2024: अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार के परिवार से मिले विराट कोहली, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

KKR vs MI, IPL 2024: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी केकेआर, मुंबई को 18 रनों से हराया

रियान पराग ने खेली शानदार पारी

ध्रुव जुरेल आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे के शिकार बने. जुरेल ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. आखिरी ओवर में ही देशपांडे ने शुभम दुबे को भी शून्य पर आउट कर दिया. रियान पराग आखिर तक टिके रहे और उन्होंने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. पराग ने 3 छक्के और एक चौका लगाया. सीएसके की ओर से सिमरजीत सिंह ने 3 और तुषार देशपांडे ने दो विकेट चटकाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular