Monday, November 18, 2024
HomeBusinessSBI Chairman: सीएस शेट्टी एसबीआई के नए चेयरमैन, दिनेश खारा की ली...

SBI Chairman: सीएस शेट्टी एसबीआई के नए चेयरमैन, दिनेश खारा की ली जगह

SBI Chairman: देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के चेयरमैन बदल गए हैं. एसबीआई के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश खारा बुधवार 28 अगस्त 2024 को रिटायर कर गए. अब उनकी जगह पर सीएस शेट्टी (चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी) ने एसबीआई के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है. परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. आमतौर पर सबसे वरिष्ठ प्रबंध निदेशक ही बैंक का चेयरमैन बनता है. शेट्टी ने भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न कार्य बल और समितियों का भी नेतृत्व किया है. वह बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग खंड की देखरेख भी कर चुके हैं.

पहले भी एसबीआई बोर्ड में रह चुके हैं सीएस शेट्टी

सीएस शेट्टी 2020 में एसबीआई बोर्ड में एमडी के रूप में शामिल हुए और वर्तमान में देश के सबसे बड़े ऋणदाता के अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विंग का नेतृत्व कर रहे थे. इससे पहले शेट्टी रिटेल और डिजिटल बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख थे. कृषि साइंस में ग्रेजुएट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट शेट्टी ने 1988 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई के साथ अपना करियर शुरू किया. उनके पास कॉर्पोरेट क्रेडिट, रिटेल, डिजिटल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और विकसित बाजारों में बैंकिंग का गहरा अनुभव है.

एफएसआईबी ने सीएस शेट्टी के नाम की सिफारिश की

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. एफएसआईबी ने बयान में कहा कि प्रदर्शन, अनुभव और मौजूदा मापदंडों के मद्देनजर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है. परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular