Wednesday, December 4, 2024
HomeSportsCricket News: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र...

Cricket News: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, नहीं खेला है एक भी IPL

Cricket News: महान सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे भारतीय क्रिकेटर्स ने खेल की दुनिया में तो नाम कमाया ही, पैसों के मामले में भी वे काफी आगे निकल गए हैं. ये सभी अपनी पीढ़ी के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं. हालांकि, वे दुनिया के या देश के सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं हैं. देश के सबसे अमीर क्रिकेटर अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन बिड़ला हैं. 2023 में, आर्यमन को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में निदेशक के रूप में आदित्य बिड़ला समूह में शामिल किया गया. वह आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज दोनों के बोर्ड में निदेशक भी हैं. आर्यमन ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और उनके नाम पर प्रथम श्रेणी शतक भी है. अब उन्होंने 22 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Cricket News: आर्यमन बिड़ला का रणजी ट्रॉफी करियर

जुलाई 1997 में मुंबई में जन्मे आर्यमन बिड़ला मध्य प्रदेश के रीवा में रहने लगे और वहीं से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई. रीवा में आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट इकाई का मुख्यालय स्थित है. उन्होंने पहला सीनियर-लेवल मैच नवंबर 2017 में ओडिशा के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए खेला था. वह रणजी ट्रॉफी का मुकाबला था. आर्यमन ने अपनी पहली पारी में रजत पाटीदार के साथ 72 रन की ओपनिंग साझेदारी की. उन्होंने खुद उस मैच में 67 गेंदों पर 16 और 27 गेंदों पर छह रन बनाए. आर्यमन 2019 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, उस समय वह 22 साल के थे.

Mohammad Amaan: 7 नंबर जर्सी वाला कप्तान, शतक के साथ खड़ा कर दिया रनों का पहाड़

Mohammad Amaan: 16 की उम्र में माता-पिता को खोया, छोटी उम्र में परिवार की जिम्मेदारी, ऐसी है इस क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी

Cricket News: क्रिकेट से मिली अलग पहचार

आर्यमन ने उस समय कहा था कि वह एक क्रिकेटर के रूप में अधिक सहज महसूस करने लगे थे क्योंकि लोग उन्हें उनके उपनाम से नहीं बल्कि उनके कौशल से पहचान रहे थे. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा था, “प्रदर्शन विश्वास और सम्मान अर्जित करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए जब मैंने रन बनाना शुरू किया, तो लोग मुझे एक अलग नजरिए से देखने लगे. जब मैं पहली बार एमपी आया, तो मुझे मेरे सरनेम से अधिक जाना जाता था. मैं सुनता रहा ‘बिरला का बेटा, बिरला का पोता.’ लेकिन अपने प्रदर्शन के माध्यम से, मैंने धारणाएं बदल दीं. लोग मुझे अलग तरह से देखने लगे.

Cricket News: IPL में चुने गए लेकिन नहीं खेला एक भी मैच

2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमन को अपनी टीम में शामिल किया. वह दो सत्रों तक टीम के साथ रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए. चोट के कारण आर्यमन जनवरी 2019 के बाद बिल्कुल भी नहीं खेल पाए. राजस्थान ने उन्हें उसी साल नवंबर में रिलीज कर दिया. दिसंबर 2019 में, बिड़ला ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन विश्राम की घोषणा की. इसका मतलब है कि उन्होंने 2019 में ही क्रिकेट छोड़ दी, जब वह 22 साल के थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने खुद को फंसा हुआ महसूस किया है. मैंने अब तक खुद को सभी संकटों से बाहर निकाला है, लेकिन अब मुझे अपने मानसिक स्वास्थ्य और भलाई को सबसे ऊपर रखने की जरूरत महसूस हो रही है.” इसके बाद आर्यमन ने अपने परिवार के व्यवसाय में प्रवेश किया. उनकी कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह लगभग 70,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular