COVID 19 : कोविड-19 का नया वेरिएंट- XEC ऑस्ट्रेलिया में अपने पांव पसार चुका है. आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार विशेषज्ञों के बीच यह चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि पुराने वेरिएंट्स के के मुकाबले इसके अधिक संक्रामक होने की आशंकाओं पर जोर दिया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार XEC -वेरिएंट की गंभीरता और इसके द्वारा उत्पन्न होने वाले शारीरिक लक्षणों के बारे में स्पष्ट रूपसे नहीं पता चल पाया है.
COVID 19 : ऑस्ट्रेलिया में जारी किया गया अलर्ट
ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के महामारी विज्ञान और निवारक चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर जेम्स ट्रैवल ने बताया कि दो वेरिएंट मिलकर एक इसी का निर्माण करते हैं, जो की ओमिक्राॅन का एक उप वेरिएंट है. आईटी’एस माय वेरिएंट के गंभीरता को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस वेरिएंट की निगरानी पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही, लोगों को अलर्ट करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, और कोविड का टीका लेने के के लिए एक बार फिर से आगाह कर दिया है. वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को लेकर भी कई देशों के अपने अभियान शुरू कर दिए गए हैं, ताकि इस नए वेरिएंट से लोगों को बचाया जा सके.
COVID 19 : XEC Variant : क्या है XEC वैरिएंट?
XEC कोविड-19 वेरिएंट नया और हाल ही में पहचाना गया SARS-CoV-2 वेरिएंट है, जो पहले से मौजूद कुछ वेरिएंट्स के समावेश से पैदा हुआ है. इस वेरिएंट में कुछ दूसरे वेरिएंट्स के जिनोमिक स्ट्रक्चर का संयोजन होने की आशंका भी है, जिसकी वजह से इसे XEC नाम दिया गया है.
COVID 19 : क्यों है यह चिंता का विषय?
XEC वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों के मन में कुछ चिंताएं हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि वह जल्द से जल्द इस पर अध्ययन करके इसे और बेहतर तरीके से समझने में सफल होंगे. तेजी से बढ़ रहे मामले और इसके फैलने की गति एवं लक्षणों को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने निगरानी कड़ी कर दी है. और जरूरी एहतियात बरतने के लिए लोगों को चेतावनी भी दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा इस वेरिएंट के बारे में पूरी तरह से पुष्टि होने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि यह कितना खतरनाक हो सकता है.
COVID 19 : सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता
फिलहाल तो यह ऑस्ट्रेलिया में ही लोगों को अपना शिकार बना रहा है, लेकिन कोविड-19 के नए वेरिएंट से बचने के लिए सभी को सुरक्षा उपायों और एहतियात बरतने की जरूरत है. इसीलिए बाहर निकलने से पहले मास्क पहने, खाना खाने और आंख, नाक, मुंह, को छूने से पहले हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें और भीड़ भाड़ वाली या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में है, तो टीकाकरण और बूस्टर का डोज जरूर लें.
COVID 19 : ना भूलें 2020 का वो मंजर, सावधान रहने में ही है भलाई
ध्यान रखें की कोविड-19 की वजह से 2020 से लेकर 2022 तक वैश्विक स्तर पर लोगों ने जानें गवाईं हैं, इसलिए केवल थोड़ी सी सावधानी बरतने से और अपना और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने एवं ध्यान देने से आप इस खतरनाक महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है.