12 राशि के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है.सेम राशि के पति पत्नी का रिश्ता कभी सहज तो कभी कठोर होता है.
Couple with Same Rashi: ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां होती हैं और हर राशि के अलग-अलग स्वामी ग्रह होते हैं और राशि से संबंधित व्यक्ति का स्वभाव भी वैसा ही होता है. हर राशि के व्यक्ति का स्वभाव दूसरी राशि के व्यक्ति के स्वभाव से अलग होता है. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि पति-पत्नी की राशियां अलग-अलग होनी चाहिए. लेकिन कई लोग यह भी कहते हैं कि एक राशि के पति-पत्नी के बीच तालमेल अच्छा होता है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि किन राशि वाले पति-पत्नी की समान राशि उनके लिए शुभ साबित होती है और किन लोगों के लिए अशुभ.
मेष राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन पति-पत्नी की राशि मेष है ऐसे लोगों का जीवन काफी अच्छे से व्यतीत होता है. ऐसे लोग जीवनभर एक दूसरे का हाथ थामें जिंदगी का सफर तय करते हैं.
यह भी पढ़ें – 4 ग्रहों के कारण होता है प्रेमी-प्रेमिका के बीच ब्रेकअप, इन्हें मजबूत कर बचाएं अपना रिश्ता, करें ये काम
वृषभ राशि: जिन पति-पत्नी की राशि वृषभ होती है उनका दांपत्य जीवन सुखमय गुजरता है. ऐसे कपल एक दूसरे को काफी सम्मान देते हैं.
मिथुन राशि: इस राशि के पति-पत्नी को संतान सुख में कई तरह की बाधाएं होती हैं. हालांकि इसे स्थायी समस्या नहीं रहती लेकिन संतान देरी से होती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के पति-पत्नी के बीच विवाद बहुत अधिक होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव के साथ बीतता है. समय के साथ प्रेम में कमी और अधिकता बनी रहती है.
सिंह राशि: पति-पत्नी दोनों के सिंह राशि का होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि ऐसे लोगों के बीच मतभेद होता रहता है.
कन्या राशि: अगर पति-पत्नी दोनों कन्या राशि के हैं तो यह बहुत ही अच्छी जोड़ी मानी जाती है. कहा जाता है कि ऐसे कपल एक दूसरे को बहुत प्यार से रखते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के पति-पत्नी के बीच सामंजस्य अच्छा होता है. इनका दांपत्य जीवन काफी अच्छा बीतता है. ये लोग दूसरे कपल को भी प्रभावित करते हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के पति-पत्नी काफी सपोर्टिव कपल माने जाते हैं. ऐसे लोग अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं और एक दूसरे को खुश रखते हैं.
धनु राशि: माना जाता है कि धनु राशि के पति-पत्नी का तालमेल काफी अच्छा होता है और इन दोनों के बीच विवाद की संभावना भी काफी कम होती है.
मकर राशि: जिन पति-पत्नी की मकर राशि होती है ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन काफी अच्छा होता है. ये लोग एक दूसरे को समझते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के पति-पत्नी एक-दूसरे को खुश रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाते हैं.
यह भी पढ़ें – क्या आपने भी अपने घर पर पाला है तोता? वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्ठू पालना शुभ या अशुभ, जानें बड़ी बात
मीन राशि: कहा जाता है कि जिन पति-पत्नी की राशि मीन होती है उनका दांपत्य जीवन बहुत सुखमय बीतता है. ये दोनों काफी केयरिंग कपल माने जाते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 13:34 IST