Costliest Buffalo: आपने भैंसा तो देखा होगा, लेकिन ऐसा भैंसा आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखा होगा. राजस्थान के अजमेर में लगे पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में एक भैंसा ऐसा आया हुआ है, जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है. वह रोजाना 1500 रुपये का ड्राईफ्रूट खा जाता है. आलम यह है कि अजमेर के पुष्कर मेले में भारत के सबसे महंगे भैंसे को देखने के लिए खरीदारों का हुजूम उमड़ रहा है, लेकिन इसका मालिक इसे बेचना नहीं चाहते.
भारत के सबसे महंगे भैंसे का नाम अनमोल
डेली गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अजमेर में आयोजित पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में 28 करोड़ रुपये के इस भैंसे को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. इसके मालिक पलमिंदर गिल इसका नाम अनमोल रखा है. इसका वजन करीब 1500 किलो है और इसकी उम्र अभी आठ साल ही है. पलमिंदर गिल हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं और अनमोल को हरियाणा का सबसे बड़ा मोटा भैंसा भी कहा जाता है.
देखने के लिए उमड़ रहे देसी-विदेशी पर्यटक
ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनमोल के मालिक पलमिंद्र गिल ने कहा कि वह भैंसा बेचना नहीं चाहते. हालांकि, संभावित खरीदारों ने उनसे 23 करोड़ रुपये खर्च कर इसे खरीदने की इच्छा जताई है. पिछले शनिवार से शुरू हुए पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में बिक्री के लिए रखे गए ऊंटों, भैंसों और घोड़ों को देखने के लिए कई देसी-विदेशी पर्यटक उमड़ रहे हैं.
सरसों और बादाम तेल से होती है मालिश
भारत के सबसे महंगे भैंसे अनमोल की खासियत यह है कि उसे खाने के लिए खास प्रकार का आहार दिया जाता है. वह रोजाना 5 किलो दूध, 4 किलो अनार, 30 केले, 20 प्रोटीनयुक्त अंडे और एक पाव बादाम खाता है. इसके अलावा, इस बेशकीमती भैंसे को रोजाना दो बार नहलाया जाता है और नहलाने के बाद सरसों और बादाम के तेल से मालिश की जाती है.
25 लीटर तक दूध देती थी अनमोल की मां
इसके मालिक पलमिंदर गिल बताते हैं कि वे इसकी मां को हरियाणा के सिरसा जिले के हिसू गांव से खरीदकर लाए थे. उन्होंने बताया कि इसके पालन-पोषण में खर्च काफी होता है. उन्होंने कहा कि मुझे अनमोल की मां और बहन को बेचना पड़ा, क्योंकि मैं खर्च वहन नहीं कर सकता था. इसके बछड़े 21 लीटर से कम दूध नहीं दे रहे हैं. अनमोल की मां का रिकॉर्ड 25 लीटर तक दूध देने का है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी भैंसे के खाने पर रोजाना 1,000 से 1,500 रुपये खर्च करता हूं.
इसे भी पढ़ें: आधी रात को एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान मुंबई टू दोहा
सीमेन पावर अनमोल को बनाती है खास
उन्होंने कहा कि अनमोल के सीमेन की काफी मांग है. उन्होंने बताया कि इसका सीमेन सप्ताह में दो बार निकाला जाता है. एक बार सीमेन निकालने के बाद यह 300 से 900 भैंस को गर्भवती किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं इसका सीमेन पशुपालकों को 250 रुपये में बेचता हूं.
इसे भी पढ़ें: ये म्यूचुअल फंड है या एटीएम मशीन, रिटर्न रुकता ही नहीं
पशु मेले में लगती है अनमोल की प्रदर्शनी
उन्होंने यह भी बताया कि वे अनमोल को प्राय: सभी पशु मेलों में लेकर जाते हैं. पिछले साल एक व्यापारी ने इसे खरीदने के लिए 23 करोड़ रुपये कीमत लगाई थी. जब भैंस को उत्तर प्रदेश के एक मेले में ले जाया गया तो वहां भी एक व्यापारी था, जो इसे खरीदना चाहता था और उसने भी उतने ही पैसे खर्च किए.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.