Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentCocktail 2: बड़े पर्दे पर फिर जमेगी शाहिद-कृति की जोड़ी, सैफ अली...

Cocktail 2: बड़े पर्दे पर फिर जमेगी शाहिद-कृति की जोड़ी, सैफ अली खान की इस 12 साल पुरानी फिल्म के सीक्वल में आएंगे नजर

Cocktail 2: साल 2012 में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की ऐसी रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई थी, जो 45 करोड़ रूपए के बजट पर तैयार हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 121.78 करोड़ रूपए का कारोबार किया था. अब 12 साल बाद इसी फिल्म का सीक्वल तैयार होने जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में शहीद कपूर और कृति सेनन हैं. यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि ‘कॉकटेल’ है, जिसके पार्ट 2 पर मेकर्स ने काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही फिल्म के लीड एक्टर्स भी फाइनल हो गए हैं. आइये बताते हैं सबकुछ.

कॉकटेल 2 में होंगे शाहिद और कृति

कॉकटेल 2 में पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के स्टार्स शाहिद कपूर और कृति सेनन एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. दरअसल, फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा- शाहिद कपूर और कृति सेनन को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वे इस रोमांटिक कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने के लिए पुरी तरह तैयार हैं.’ फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के होने की भी खबर सामने आई है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

कॉकटेल 2 के निर्देशन की कमान होमी अदजानिया संभाल रहे है, जो कॉकटेल और राबता जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होगी. इन दिनों शाहिद कपूर, विशाल भारद्वाज की निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, कृति सेनन ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग कर रही है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.

Also Read: Cocktail 2: 12 साल बाद बनेगा दीपिका पादुकोण की ‘कॉकटेल’ का सीक्वल, सैफ की जगह फिल्म में कबीर सिंह की एंट्री, रिपोर्ट



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular