Friday, November 22, 2024
HomeReligionChoti Diwali 2024: छोटी दिवाली आज, नरक चौदस पर जानें पूजा विधि...

Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली आज, नरक चौदस पर जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Choti Diwali 2024:  आज 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. कि छोटी दिवाली के दिन यमराज, जो मृत्यु के देवता हैं, की पूजा करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है. इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने की परंपरा भी है. यहां छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री की सूची देखें.

छोटी दिवाली पूजा का महत्व

छोटी दिवाली के अवसर पर यमराज की पूजा का विशेष महत्व है. यह मान्यता है कि इस पूजा के माध्यम से नरक में मिलने वाली यातनाओं से मुक्ति प्राप्त होती है. इसके साथ ही, अकाल मृत्यु से भी बचाव होता है. इस दिन दीपदान करना अत्यंत आवश्यक है.

Choti Diwali 2024 Upay: छोटी दिवाल की जाती है यमराज की पूजा, जानें कारण

Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी में इस दिशा में जलाएं यम का दीपक

Happy Chhoti Diwali 2024 Wishes: रोशनी का त्योहार आपके मार्ग को … छोटी दिवाली पर यहां से भेजें शुभकामनाएं

छोटी दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त 2024

चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01:04 बजे से आरंभ होगी और 31 अक्टूबर को दोपहर 03:11 बजे समाप्त होगी. छोटी दिवाली का पूजन मुहूर्त मेष लग्न में 30 अक्टूबर की शाम 04:36 बजे से 06:15 बजे तक निर्धारित है.

छोटी दिवाली पर यमराज की पूजा का विशेष महत्व

छोटी दिवाली के दिन यमराज की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस पूजा से नरक में मिलने वाली यातनाओं से मुक्ति मिलती है. इसके अतिरिक्त, अकाल मृत्यु का भय भी टल जाता है. इस दिन दीपदान करना अनिवार्य है.

नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली पूजा विधि, नियम

छोटी दिवाली के दिन स्नान से पूर्व शरीर पर तिल का तेल लगाना चाहिए.
स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें.
पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.
धूप और दीप जलाकर आरती करें.
बजरंगबली को भोग अवश्य लगाएं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular