Monday, October 21, 2024
HomeBusinessShein Back: लड़कियों के फैशन को फिर लगेंगे पंख, वापस आ रही...

Shein Back: लड़कियों के फैशन को फिर लगेंगे पंख, वापस आ रही चीन की शीन

Shein Back: देश की लड़कियों के फैशन को फिर पंख लगने वाले हैं. बाजार में सस्ता फैशनेबल क्लॉथ बेचने वाली चीन की शीन (Shein) भारत वापस आने के लिए तैयार है. सीमा विवाद की वजह से भारत के बाजार से आउट होने के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स आने वाले कुछ ही हफ्तों में चीन की फास्ट फैशन लेबल शीन को लॉन्च करेगी. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की ओर से भारत में लॉन्च किए जाने के बाद चीन की शीन मोबाइल ऐप और और ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करेगी.

मेटा के पूर्व निदेशक संभालेंगे Shein की कमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी की तेल से लेकर दूरसंचार तक फैली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने पिछले साल आईपीओ-बॉन्ड फैशन ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है. संभावना जाहिर की जा रही है कि भारत में शीन के ऑपरेशन की कमान मेटा (फेसबुक) के पूर्व निदेशक मनीष चोपड़ा को सौंपी जाएगी. चीन के शीन के साथ यह साझेदारी रिलायंस रिटेल की ओर से किए गए सौदों की सीरीज का हिस्सा है. रिलायंस रिटेल ने अमेरिकी ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर टिफनी एंड कंपनी और ब्रिटिश ऑनलाइन रिटेलर एएसओएस जैसे मल्टीनेशनल ब्रांडों को भारत में लॉन्च किया है.

चार साल बाद भारत वापस आ रही Shein

रिलायंस रिटेल की ओर से उठाया गया यह कदम भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद कुछ चीनी कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई के तहत शीन को भारत में रोक लगाए जाने के चार साल बाद उठाया गया है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में चीन की शीन के ऑपरेशन की जिम्मेदारी रिलायंस रिटेल स्वामित्व वाली कंपनी की दी जाएगी. उम्मीद है कि शीन को कंपनी के लाभ के हिस्से के तौर पर लाइसेंस शुल्क का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ITR Filing: आईटीआर फॉर्म भरने में कितना पैसा लेते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट?

वॉलमार्ट की मिंत्रा और टाटा की वेस्टसाइड को टक्कर देगी Shein

रिपोर्ट के अनुसार, सभी आवश्यक और संवेदनशील डेटा भारत में ही स्टोर किए जाएंगे. चीन की कंपनी शीन के पास उन तक कोई पहुंच या अधिकार नहीं होगा. लॉन्च होने के बाद शीन भारत के 10 बिलियन डॉलर के फास्ट फैशन बाजार में वॉलमार्ट समर्थित ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा और टाटा के स्वामित्व वाली वेस्टसाइड के साथ सीधे मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें: प्याज-टमाटर के बिना सब्जियों से ग्रेवी गायब, महंगा हो गया एक प्लेट शाकाहारी खाना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular