Wednesday, November 6, 2024
HomeReligionChhath Puja 2024: छठ पूजा के समय इन 4 बातों का रखें...

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के समय इन 4 बातों का रखें ख्याल, अनदेखी से निष्फल होगी पूजा, व्रत का नहीं मिलेगा लाभ!

Chhath Puja 2024 Niyam: 5 नवंबर 2024 से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो चुका है. यह हर वर्ष का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. बिहार, यूपी और झारखंड में छठ पर्व का खास महत्व होता है. छठ पूजा के व्रत को कठिन उपवासों में से एक माना जाता है. क्योंकि इस व्रत से जुड़े नियम बेहद कठिन होते हैं. छठ पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है कि इन चीजों की अनदेखी करने से व्रत का लाभ नहीं मिलता है. अब सवाल है कि आखिर छठ पूजा के समय किन बातों का ध्यान रखें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

छठ पूजा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

साफ-सफाई रखें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, छठ पूजा में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. इसलिए जिस जगह छठ पूजा का प्रसाद बनता है उसे साफ-सुथरा रखना चाहिए. इसके अलावा, गंदे हाथों से छठ पूजा का प्रसाद भी नहीं बनाना चाहिए. वहीं, जिस जगह पर घर पर खाना बनाएं, वहां छठ पूजा का प्रसाद न ही बनाएं तो बेहतर है.

नॉनवेज न खाएं: छठ पूजा के दौरान किसी भी व्रती को नॉनवेज नहीं खाना चाहिए. कहा जाता है कि, जो व्यक्ति व्रत रखता है उसे बाहर से ही नहीं, अंदर से भी साफ रहना चाहिए. इसके अलावा, ऐसे स्थान पर या ऐसे बर्तन में प्रसाद न पकाएं, जिसमें मांसाहार बन चुका हो.

पूजा से बच्चों को दूर रखें: छठ पूजा के दिन ध्यान रखें कि बच्चे पूजा के किसी भी सामान को बिना हाथ धोए नहीं छूएं और यदि वे ऐसा कर देते हैं तो फिर उस सामाग्री को उपयोग में न लें. बच्चे प्रसाद खाने की जिद करते हैं पर यह आपको ध्यान रखना होगा कि जब तक छठ का पर्व संपन्न नहीं हो जाता है तबतक बच्चे प्रसाद को जूठा न कर पाएं.

नकारात्मकता से बचें: छठ पूजा के दौरान अपशब्द और अभद्र भाषा नहीं बोलनी चाहिए. व्रत के चारों दिन लड़ाई नहीं करना चाहिए. यदि कोई लड़ाई कर रहा है तो उस जगह से दूर चले जाएं. अपने मन को शांत और अधिक से अधिक सकारात्मक ऊर्जा से भरकर रखना है.

ये भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश, सूर्य देव और छठी मइया देंगी आशीर्वाद, सुखमय होगा जीवन

ये भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024: आज नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, जानें सूर्योदय-सूर्यास्त और खरना का शुभ मुहूर्त

Tags: Chhath Puja, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular