Wednesday, November 6, 2024
HomeSportsChennai Chess Grandmasters 2024: अर्जुन ने विदित को हराया, पांच घंटे तक...

Chennai Chess Grandmasters 2024: अर्जुन ने विदित को हराया, पांच घंटे तक चला मुकाबला

दुनिया के चौथे नंबर के भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigaisi) ने सोमवार को चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर्स 2024 के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अपने हमवतन विदित गुजराती (Vidit Gujrati) को पांच घंटे में हराया. ऐतिहासिक 2800 ईएलओ रेटिंग हासिल करने के बाद पहली बार भारत में खेल रहे एरिगेसी ने गुजराती से कड़ी टक्कर मिलने के बाद आखिर में जीत दर्ज की. सफेद मोहरों से खेलते हुए विदित ने किंग्स पॉन ओपनिंग के साथ शुरुआत की, जबकि अर्जुन ने सिसिलियन डिफेंस के फ्रेंच वेरिएशन के साथ मुकाबला किया. ये दोनों ग्रैंडमास्टर्स हाल में शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

चेन्नई शतरंज ग्रैंड मास्टर्स 2024 में दो श्रेणियों में आयोजित हो रहे हैं: मास्टर्स और चैलेंजर्स

2729 की औसत रेटिंग के साथ, मास्टर्स श्रेणी में इस बार सबसे कड़े मुकाबले हो रहे हैं. वहीं चैलेंजर्स सेगमेंट एक नया वर्ग शामिल किया गया है. यह श्रेणी उभरती हुई भारतीय प्रतिभाओं को एक बड़े स्टेज पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देने के लिए डिज़ाइन की गई है. चैलेंजर श्रेणी में औसत रेटिंग 2594 रखी गई है. तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में 50 लाख रुपए की सर्वोच्च इनामी राशि रखी गई है. अन्य तीन विजेताओं को क्रमशः 15 लाख, 10 लाख और 8 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

चैंपियनशिप की मास्टर्स श्रेणी में चौथे बोर्ड पर अमेरिका के लेवोन आरोनियन और सर्बिया के एलेक्सी सेरेना का मुकाबला बराबरी पर छूटा. अरोनियन टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव काले मोहरों से खेलते हुए परहम माघसूदलू को हराकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. बोर्ड एक पर दुनिया के 29वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी और दो बार के भारतीय चेस चैंपियनशिप के विजेता अरविंद चिदंबरम ने कड़े मुकाबले में ईरान के ग्रैंडमास्टर अमीन तबाताबेई को ड्रॉ पर रोका.

चैलेंजर वर्ग में 18 साल के रौनक साधवानी ने कार्तिकेयन मुरली को हराया जबकि लियोन मेनडोनका ने आर वैशाली को शिकस्त दी. वी प्रणव ने हरिका द्रोणावल्ली पर जीत दर्ज की जबकि अभिमन्यु पुराणिक ने एम प्रणेश को हराया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular