चातुर्मास में काले रंग की वस्तुओं की खरीदारी नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि कमजोर हो सकता है.
Chaturmas 2024 Don’t Buy 4 Things : हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले या किसी वस्तु को खरीदने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. लेकिन एक समय में शुभ मुहूर्त की मान्यता भी खत्म हो जाती है जब सृष्टि के कर्ताधर्ता कहे जाने वाले भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं. चातुर्मास ऐसा ही समय है. इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस बारे में लगभग सभी जानते हैं. लेकिन आपको बता दें कि, इस दौरान कई चीजों को खरीदना भी वर्जित माना गया है. यदि आप चातुर्मास के दौरान बिना सोचे समझे वस्तुओं की खरीदारी करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है. या यूं कहें कि इसका आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो आइए इस लेख में जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से कि, चातुर्मास में किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए?
1.सोना-चांदी
चातुमार्स में दौरान पूरे चार महीनों तक सोना और चांदी जैसी धातुओं की खरीदी वर्जित मानी गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन धातुओं को सूर्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इनकी खरीदारी करने से आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर होगा.
यह भी पढ़ें – पढ़ाई में नहीं लग रहा बच्चे का मन, एकाग्रता बढ़ाएंगे ये वास्तु टिप्स, जानें किस दिशा में हो स्टडी रूम?
2.काले रंग की वस्तु
काले रंग को शनि का रंग माना गया है और चातुर्मास में इस रंग की वस्तुओं की खरीदारी से आपकी कुंडली में शनि कमजोर हो सकता है. साथ ही शनि नाराज भी हो सकते हैं. इसलिए इस अवधि में काले रंग की वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए.
3.वाहन खरीदारी
आवाजाही या रोजमर्रा के जरूरी कार्यों के लिए आज वाहन जरूरी हो गए हैं. लेकिन इनकी खरीदारी चातुर्मास में नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि, इस समयावधि में खरीदे गए वाहनों के दुर्घटना का शिकार होने की संभावना अधिक होती है.
यह भी पढ़ें – आपकी भी है कर्क राशि? चातुर्मास में भगवान विष्णु के सोने के बाद भी बरसेगी कृपा, बदलेगा 4 राशि के जातकों का भाग्य!
4.इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चातुर्मास में खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति कमजोर हो सकती है. यही नहीं इन वस्तुओं की खरीदारी आपके लिए अशुभ परिणाम भी दे सकती है, जिससे आप परेशान हो सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:04 IST