इस बार चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई से होने जा रही है.चातुर्मास में सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं.
Chaturmas 2024 : हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त को देखा जाता है. लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब सभी प्रकार के शुभ कार्य बंद हो जाते हैं और कोई मुहूर्त उनके लिए काम नहीं आता. ऐसा चातुर्मास के दौरान होता है क्योंकि इस अवधि में सृष्टी के कर्ताधर्ता श्रीहरि यानी भगवान विष्णु चार महीने के लिए निद्रा में चले जाते हैं. यही कारण है कि चातुर्मास में शादी सहित कई मंगल कार्य पर रोक लग जाती है. इस बार चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई से होने जा रही है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार चातुर्मास में सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं. इसका लाभ 4 राशि के जातकों को मिलेगा और श्रीहरि की कृपा मिलेगी. कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1.मेष राशि
इस राशि वालों को चातुर्मास के दौरान बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस अवधि में आपका करियर नया मोड़ ले सकता है, जिसका सकारात्मक असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा. यदि आप व्यापारी हैं तो कारोबार में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. यदि आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको सफलता मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – सिग्नेचर करते समय आप भी खींचते हैं लाइन? जानें क्या है हस्ताक्षर करने का सही तरीका, किन बातों का रखें ध्यान
2.कर्क राशि
इस राशि के जातकों की मनोकामनाएं चातुर्मास में पूर्ण हो सकती हैं. सबके लिए भले ये चातुर्मास हो, लेकिन आपके लिए सुनहरा मौका है. इस दौरान आपके जीवन में नई ऊर्जा आएगी और आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव हो सकता है. यदि आप नौकरी करते हैं तो तरक्की का योग बन सकता है. साथ ही आपकी आय से संबंधित परेशानी दूर हो सकती है.
3. सिंह राशि
चातुमार्स सिंह राशि वालों के लिए शुभ होने वाला है. इस समय में आपके कॅरियर की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं. साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि के योग भी बनेंगे. यदि आप निवेश का मन बना रहे हैं तो चातुर्मास का समय आपको लाभ पहुंचाएगा. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी इन दिनों सुधार आ सकता है.
यह भी पढ़ें – शुक्र गोचर से बढ़ेगा प्यार, वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास, इन 2 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत!
4.कन्या राशि
इस राशि के जातकों के जीवन में चल रही परेशानियां चातुर्मास में खत्म हो जाएंगी. इसी के साथ आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. यदि आपके किसी तरह के कार्य अब तक रुके हुए थे तो अब उनमें किसी प्रकार की रुकावट नहीं रहेगी. अब आपको सभी तरह के कार्यों में सफलता मिल सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 11:32 IST