Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकल से वृषभ राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशि के...

कल से वृषभ राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशि के जातकों को होगा धन लाभ, खुलेगी बंद किस्मत!

हाइलाइट्स

एक से अधिक ग्रहों के 1 राशि में होने की स्थिति ग्रहों की युति कहलाती है.31 मई को चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है.

Chaturgrahi Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी राशि में जब चतुर्ग्रही योग बनता है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. ग्रह गोचर के दौरान जब एक ही राशि दो या उससे अधिक ग्रह आ जाते हैं तो इसे ग्रहों की युति कहा जाता है. इसी तरह की युति वृषभ राशि में बनने वाली है. जिसे चतुर्ग्रही योग बनना बता रहे हैं. दरअसल, वृषभ राशि में 31 मई को ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर होने वाला है और इसी राशि में 3 मुख्य ग्रह बृहस्पति, शुक्र, सूर्य पहले से विराजमान हैं. ऐसे में बुध का गोचर वृषभ राशि में हो जाने से यहां चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो जाएगा. इससे किस राशि के जातकों को लाभ होगा? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

मई में कब किस ग्रह का हुआ गोचर
बता दें कि देवगुरु बृहस्पति का 01 मई को वृषभ राशि में गोचर हुआ था. इसके बाद 14 मई को सूर्य ने वृषभ राशि में प्रवेश किया और 19 मई को शुक्र का अपनी ही राशि वृषभ में गोचर हुआ था. अब 31 मई को वृषभ राशि में बुध का प्रवेश होगा. इस तरह से मई में चार प्रमुख ग्रहों के एक ही राशि में मिलन चतुर्ग्रही योग बनाएगा, जो कि कुछ राशि को जातकों कि किस्मत खोल देगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां?

यह भी पढ़ें – नारियल सहित घर में रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा, नहीं होगी पैसों की तंगी

1. वृषभ राशि
चतुर्ग्रही योग का निर्माण इसी राशि में होगा, इसलिए इस राशि के जातकों के लिए यह योग बहुत लाभकारी रहेगा. बता दें कि वृषभ राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी और आपके नौकरी के अवसर खुलेंगे व आर्थिक दिक्कतें भी दूर होंगी. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे व आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. अगर आपके कोर्ट-कटहरी के काम लंबित हैं तो उनका भी जल्द फैसला आ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और लगन को देखते हुए अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी.

2. कर्क राशि
चतुर्ग्रही योग से दूसरी जिस राशि को लाभ मिलने वाला है वह कर्क राशि के जातक हैं. ये योग इनके एकादश भाव में बन रहा है. बता दें कि इस योग के निर्माण के कारण आपके पास धन आगमन के रास्ते खुलेंगे. नौकरी-व्यापार में प्रमोशन होगा और अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए समय अनुकूल है. करियर-कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. वाद-विवाद खत्म होंगे.

यह भी पढ़ें – नए घर की नींव में क्यों रखा जाता है नाग-नागिन का जोड़ा? वजह जानकर रह जाएंगे दंग, शास्त्रों में है वर्णन

3. मकर राशि
मकर राशि में चतुर्ग्रही योग पंचम भाव में बन रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ प्राप्त होगा. धन की स्थिति ठीक हो जाएगी और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. परिवारिक जीवन सुखमय और सेहत अच्छी रहेगी. कुल मिलाकर ये समय आपके लिए अच्छा साबित होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular