Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentChandu Champion OTT: फाइनली, कार्तिक आर्यन की मूवी चंदू चैंपियन इस ओटीटी...

Chandu Champion OTT: फाइनली, कार्तिक आर्यन की मूवी चंदू चैंपियन इस ओटीटी पर हो रही रिलीज, नोट कर लें डेट

Chandu Champion OTT Release: कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने मुख्य किरदार निभाया है. इस किरदार को निभाने के लिए कार्तिक ने बहुत मेहनत की, जो फिल्म में दिखी भी है. चंदू चैंपियन में कार्तिक भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखे है. इस अद्भुत कहानी ने हर किसी के दिल को छू लिया. फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है.

ओटीटी पर रिलीज हुई चंदू चैंपियन

प्राइम वीडियो ने चंदू चैंपियन के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. इसके बारे में बताते हुए प्राइम वीडियो ने अपने एक्स फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, हर तरह के मुश्किलों के बावजूद दृढ़ता और विजय की कहानी- एक ऐसे चैंपियन की कहानी देंखे, जिसने कभी हार नहीं मानी. 9 अगस्त से मूवी भारत और 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम के लिए तैयार है. कार्तिक आर्यन की मूवी प्राइम मेंबरशिप का नया एडिशन है, जिसे देख दर्शक काफी एंजॉय करेंगे. बता दें कि मूवी में कार्तिक के कोच के रोल में विजय राज दिखे हैं. इसके अलावा पुलिस ऑफिसर के किरदार में श्रेयस तलपड़े नजर आए है. वहीं, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा, अनिरुद्ध दवे ने भी मूवी में काम किया है.

Also Read- Chandu Champion Review: फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने प्रदर्शन से छोड़ी एक अमिट छाप, अनन्या पांडे बोलीं- यकीन करने के लिए…

Also Read- Chandu Champion की दीवानी हुई बॉलीवुड की ये हसीना, ट्रेलर देख बोली- इंतजार नहीं कर सकती, जानें क्या बोल रही है पब्लिक

कार्तिक आर्यन ने कही ये बात

इस बारे में बात करते हुए चंदू चैंपियन फेम कार्तिक आर्यन ने कहा, “मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और बड़ा बदलाव वाला यात्रा रहा. ये रोल को करने से पहले मैंने डेढ़ साल तक की तैयारी की. साथ ही उन्होंने कबीर सर और साजिद सर को उन्हें ये मौकान देने के लिए थैंक्यू कहा. वहीं, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये मूवी भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular