Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentChandu Champion: बॉक्स ऑफिस पर चैंपियन बनकर गदर मचाएंगे कार्तिक आर्यन

Chandu Champion: बॉक्स ऑफिस पर चैंपियन बनकर गदर मचाएंगे कार्तिक आर्यन

Chandu Champion Advance Booking: कार्तिक आर्यन इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “चंदू चैंपियन” की रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. कबीर खान की ओर से निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फैंस अभी से ही अपने फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं. चंदू चैंपियन ने अब तक 9000 टिकट बेची हैं, जिससे लगभग 27 लाख रुपये की बुकिंग हुई है.

14 जून को रिलीज होगी चंदू चैंपियन
साजिद नाडियाडवाला की ओर से समर्थित और कबीर खान द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन अगले दो दिनों (14 जून) में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म तैराकी के लिए भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. उन्हें साल 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

Also Read- कार्तिक आर्यन को चाहिए इन खूबियों वाली लाइफ पार्टनर, चंदू चैंपियन एक्टर बोले- परफेक्ट होकर कोई भी…

Also Read- Kartik aaryan के ट्रेनर ने चंदू चैंपियन में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का बताया राज

Also Read- Chandu Champion: बॉक्सर बनकर छा गए कार्तिक आर्यन, चंदू चैंपियन का दूसरा पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

चंदू चैंपियन ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
यह फिल्म देश में 2822 शो में लगभग 9004 टिकट बेचने में सफल रही है. Sacnilk के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन फिलहाल 26.99 लाख रुपये है. ब्लॉक बुकिंग के साथ फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये की कमाई कर ली है. अगर दर्शक ऐसे ही एडवांस बुकिंग में दिलचस्पी दिखाते रहे, तो ये मूवी ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. कुछ दिन पहले, भारत के सेना प्रमुख और उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए दिल्ली में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिन्होंने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर को सम्मानित किया था.

कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत
कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की मुख्य भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्होंने जबरदस्त बदलाव किया है. ई-टाइम्स संग बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि इस मूवी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. एक्टर ने कहा, “इस बॉडी को बनाने में बहुत धैर्य रखना पड़ा और इसमें काफी समय लगा. मैंने कभी इस तरह की फिल्म, इस तरह की शैली की कल्पना नहीं की थी और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने कभी करने का प्रयास भी नहीं किया है. मैं हर संभव तरीके से अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा था – चाहे वह मानसिक स्थिति हो या शारीरिक हमने बहुत सारी वर्कशॉप, रीडिंग सेशन किए.

Also Read- Dostana 2 से बाहर होने पर फाइनली कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तब चुप था लेकिन अब…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular