वृषभ राशि में चंद्रमा का प्रवेश 16 नवंबर दिन शनिवार को तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. चंद्र देव वृषभ राशि में 18 नवंबर सोमवार को तड़के 4 बजकर 31 मिनट तक विराजमान रहेंगे. देव गुरु बृहस्पति भी वृषभ राशि में पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में 16 नवंबर से वृषभ में चंद्रमा और गुरु की युति होने वाली है, जिससे गजकेसरी योग का निर्माण होगा. उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेगा. वहीं 17 नवंबर को द्विपुष्कर योग रहेगा. चंद्रमा-गुरु की युति वाले दिन 4 राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होंगे. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि चंद्रमा-गुरु की युति वाले दिन किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
चंद्रमा-गुरु युति 2024: राशियों पर शुभ प्रभाव
वृषभ: चंद्रमा-गुरु युति वृषभ राशि वालों के जीवन में नए अवसर और उम्मीदें लेकर आने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही प्रमोशन मिल सकता है, वहीं बिजनेस से जुड़े लोगों के काम में तरक्की होगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप पहले से अधिक बचत करने में सफल होंगे. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे, उनको हाथ से न जाने दें.
यह भी पढ़ें: कब है देव दीपावली? शिव की नगरी काशी में देवी-देवता मनाएंगे उत्सव, जानें तारीख, मुहूर्त, भद्रा समय, महत्व
आपकी राशि के लोगों को निवेश के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें. भविष्य में आप मुनाफा कमा सकते हैं. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा होगा. रिश्ते मधुर होंगे. पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिताएंगे. ध्यान और योग से सेहत ठीक रहेगी.
कर्क: आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा है, उनका शुभ प्रभाव आप पर देखने को मिल सकता है. आपको करियर में कुछ सकारात्मक अवसर मिलेंगे, लेकिन आप सोच समझकर ही हां करें. इस बीच आपकी राशि के लोगों को कोई बड़ा काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिससे आपकी लाइफ में तरक्की हो सकती है. आपको बड़े लोगों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप करियर में लंबी छलांग लगा सकते हैं. आपके काम की तारीफ होगी.
इन दिनों में आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है, उसे कर दें. आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही मिल सकता है. हालांकि पैसों के लेन देन में सावधान रहें. फिजूलखर्च को रोकें. बाकी धन के मामले में भी ये दिन अच्छे रह सकते हैं. स्नेह, प्रयास और संयम से जीवन सुखमय होगा.
धनु: आपकी राशि के लोगों को नई संभावनाओं प्राप्त हो सकती हैं. आपको आगे बढ़कर नेतृत्व करने से लाभ होगा. आपके नेतृत्व कौशल से लोग प्रभावित होंगे. इसकी वजह से कुछ नए काम हाथ लग सकते हैं. बिजनेस में आने वाले संकटों को दूर करके सफलता प्राप्त करेंगे. बिजनेस करने वाले जातक योजनाओं को लागू करके अपने काम को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. इस बीच आपके अटके काम भी पूरे होंगे.
यह भी पढ़ें: नवंबर में खरीदनी है नई गाड़ी या फिर नया मकान, उससे पहले देख लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त, तारीख
आपके रिश्ते में ताजगी का अनुभव होगा. आप सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे. आपके मान और सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा. ये दिन आपके लिए उपलब्धियों से भरा हो सकता है. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी मिल सकती है.
मीन: चंद्रमा-गुरु युति मीन राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. बिजनेस में आपकी राशि के लोगों को नई दिशा मिल सकती है. आपके साथ के कर्मचारी आपकी मदद करेंगे, जिससे आपका काम आसान होगा. यह समय आपके लिए बड़ी चुनौतियों पर विजय प्राप्ति का है. आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, जिससे आप सफलता पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखद होगा.
इस बीच धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और आप तीर्थ यात्रा पर भी जाने का प्लान कर सकता है. आर्थिक रूप से आप मजबूत होंगे और आपके वित्तीय फैसले सच हो सकते हैं. निवेश से आपको धन लाभ होगा. खानपान पर नियंत्रण रखेंगे तो सेहत सही रहेगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 10:02 IST