साल 2024 का अंतिम चंद्र ग्रहण 4 दिन बाद यानि 18 सितंबर बुधवार को सुबह में 6 बजकर 12 मिनट पर लगेगा. यह चंद्र ग्रहण 4 घंटे 5 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का समापन उसी दिन सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगा. वैदिक पंचांग के अनुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है. मीन राशि में पाप ग्रह राहु पहले से ही मौजूद है. ऐसे में चंद्र ग्रहण के दिन मीन राशि में चंद्रमा और राहु की युति होगी. चंद्र ग्रहण से 5 राशि के जातकों का भाग्योदय हो सकता है. अचानक धन लाभ से ये मालामाल हो सकते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि आंशिक चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव किन 5 राशियों पर होने वाला है?
अंतिम चंद्र ग्रहण 2024: 5 राशिवालों की खुलेगी बंद किस्मत!
वृषभ: साल के इस अंतिम चंद्र ग्रहण से वृषभ राशि के जातकों की धन के मामले में किस्मत चमक सकती है. उस दिन आपके लिए अचानक धन लाभ का योग बन रहा है. आपके फंसे हुए रुपए वापस मिल सकते हैं. आपकी आय में भी इजाफा हो सकता है. नौकरी औेर बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई नया काम मिल सकता है. क्षमतावान लोग कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 22 सितंबर से गुरु-चंद्रमा की युति, गजकेसरी योग से इन 4 राशिवालों का आएगा गोल्डन टाइम, होगा लाभ ही लाभ!
मिथुन: इस चंद्र ग्रहण के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि वालों को कोर्ट केस या वाद विवाद में सफलता मिल सकती है. इस दिन आपको कोई अच्छा गिफ्ट मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नई शुरूआत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं, उनको जॉब की खुशखबरी मिल सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा कमाने अच्छा मौका मिल सकता है. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.
वृश्चिक: चंद्र ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में देखने को मिल सकता है. भविष्य के लिए नई योजनाओं का खाका तैयार करेंगे. यह दिन आपके करियर में नया मोड़ लेकर आ सकता है. आपको सही फैसले करने होंगे और मौकों को भुनाना होगा, जिससे आपकी तरक्की होगी. बॉस का साथ मिलेगा. इस दिन आपको किस्मत का पूरा साथ मिलने की संभावना है. मकान और नई गाड़ी खरीदने का योग बना है.
यह भी पढ़ें: परिवर्तिनी एकादशी पर 3 शुभ योग, पूजा से मिलेगा हजारों अश्वमेध यज्ञ का पुण्य, जानें मुहूर्त, पूजन विधि
धनु: चंद्रमा और राहु की युति से धनु राशि के लोगों को धन लाभ होने की उम्मीद है. इससे आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कुछ हद तक सफल हो सकते हैं. धन का संकट दूर होने से मन का तनाव दूर होगा. सुसराल पक्ष से आपको धन और संपत्ति का लाभ हो सकता है. बिजनेस वालों को निवेश का प्रस्ताव मिल सकता है, जिससे काम का विस्तार हो सकता है. काम में नई तकनीक को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है.
कुंभ: साल के इस अंतिम चंद्र ग्रहण से कुंभ राशि वालों को भी फायदा हो सकता है. व्यापारी वर्ग को अपने काम में स्थिरता मिल सकती है और मुनाफा भी अच्छा हो सकता है. इस दिन आपके बातों का प्रभाव अधिक होगा. इस दिन किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना है. आपके आमदनी में वृद्धि होने से बचत भी बढ़ सकती है.
Tags: Astrology, Chandra Grahan, Horoscope, Lunar eclipse
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 08:34 IST