Friday, November 15, 2024
HomeReligionचांदी का छल्ला क्यों पहनना चाहिए? कौन सी उंगली में करें धारण,...

चांदी का छल्ला क्यों पहनना चाहिए? कौन सी उंगली में करें धारण, किस ग्रह से है संबंध, पंडित जी से जानें लाभ

Benefits of Wearing Silver ring: जीवन को सुखमय बनाने के लिए इंसान कड़ी से कड़ी मेहनत करता है. इसके बाद भी कई लोगों के घर में बरकत नहीं होती है. इसके उलट उसको नुकसान उठाने पड़ते हैं. इसका एक बड़ा कारण हमारा भाग्य भी हो सकता है. क्योंकि, जब भाग्य साथ देता है तो बिगड़े कार्य भी बन जाते हैं, लेकिन जब भाग्य साथ नहीं होता तो परिश्रम के बाद भी फल नहीं मिलता है. यदि आपका भी भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो चांदी का छल्ला अधिक कारगर हो सकता है.

जी हां, चांदी की धातु का एक खास ग्रह से गहरा संबंध होता है. ऐसे में इस छल्ले को धारण करने से कई परेशानियां हल हो सकती हैं. अब सवाल है कि चांदी का छल्ला पहनने के लाभ क्या हैं? किस उंगली में करें धारण? चांदी का किस ग्रह से है संबंध? किस दिन करें धारण? इस बारे में News18 को बता रहे हैं तीर्थ नगरी सोरों (कासगंज) के ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, टैरो रीडिंग और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अलग-अलग धातुओं और रत्नों से जुड़ी अंगूठियां हमारे जीवन में कई तरह से प्रभाव डालती हैं. इन धातुओं और रत्नों का नाता नौ ग्रहों के साथ बताया जाता है. चांदी का छल्ला भी इन्हीं महत्वपूर्ण धातुओं में से एक है. हालांकि, इस छल्ले को पहनते समय कुछ नियम जरूर अपनाना चाहिए. ऐसा करने से भौतिक सुख-शांति मिलेगी.

इन 2 ग्रहों से है चांदी का सीधा संबंध

ज्योतिषाचार्य गौरव दीक्षित बताते हैं कि, सोने-चांदी से बने आभूषण कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों पर असर डालते हैं. सोने का संबंध जहां गुरु ग्रह से है. वहीं, चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह के साथ है. माना जाता है कि, चांदी भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न हुई है, इसलिए जहां चांदी होती है, वहां धन वैभव और संपन्नता आती है. इसलिए कुछ राशि के जातकों को चांदी का छल्ला धारण करना बेहद लाभकारी हो सकता है.

कब और किस उंगली में पहनें चांदी का छल्ला

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए जातक को चांदी का छल्ला सोमवार और शुक्रवार पहनना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन मधुरता आती है. हालांकि, चांदी का छल्ला धारण करने के लिए इसे बिना जोड़ का बनवाना चाहिए. चांदी के छल्ले को अंगूठे में धारण करना चाहिए. कहा जाता है कि अंगूठे के नीचे शुक्र पर्वत होता है, जिससे शुक्र को मजबूती मिलती है. महिलाएं जहां बाएं हाथ में और पुरुषों को दाएं हाथ में धारण करना चाहिए. हालांकि, ध्यान रहे कि शनिवार के दिन इसे न पहनें.

किन राशि वालों के शुभ किसके लिए अशुभ

चांदी का छल्ला कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है. वृषभ और तुला राशि के जातक भी चांदी का छल्ला धारण कर सकते हैं. इसके अलावा मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को गलती से भी चांदी का छल्ला धारण नहीं करना चाहिए.

चांदी का छल्‍ला पहनने का लाभ

चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र और चंद्रमा दोनों ही शुभ परिणाम देते हैं. मन और मस्तिष्क शांत रहता है. क्रोध पर नियंत्रण आता है, साथ ही धन और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. शरीर में वात, कफ और पित्त जैसी समस्याओं का संतुलन बना रहता है. यदि आप हाथों में चांदी की अंगूठी नहीं पहन पा रहे हैं. तो चांदी की चेन भी अभिमंत्रित करके पहनी जा सकती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढ़ें:  बिना किसी के देखे चुपचाप दरवाजे पर बांध दें ये चीज, जीवन में होगा बड़ा चमत्कार, घर में लहलहा उठेगी खुशहाली!

Ahoi Ashtami 2024:  अहोई अष्टमी कब है? किस दिन रख सकते व्रत, पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त, जानें विधि और महत्व

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular