Thursday, December 12, 2024
HomeSportsPage not found - Prabhat Khabar

Page not found – Prabhat Khabar

Champions Trophy: अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करना चाहता है, लेकिन पीसीबी नहीं मान रहा. अब इस विवाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कूद पड़े हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीएम शरीफ ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है. शरीफ पीसीबी के संरक्षक भी हैं.

Champions Trophy: नकवी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

मोहसिन नकवी ने रविवार को पीएम शरीफ को पर्दे के पीछे की गतिविधियों की जानकारी दी. पीसीबी सूत्र ने कहा, “प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर पीसीबी अध्यक्ष के रुख की सराहना की. शरीफ ने नकवी से कहा कि सब कुछ पैसे का मामला नहीं है और पाकिस्तान को अपने आत्मसम्मान और गौरव को ध्यान में रखते हुए इस मामले से निपटना चाहिए.”

Champions Trophy: निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, जानें हाईब्रिड मॉडल पर PCB अध्यक्ष ने क्या कहा, VIDEO

Champions Trophy: आईसीसी की मीटिंग में नहीं निकला हल, अब इस तारीख को होगा फैसला

Champions Trophy: पाकिस्तानी सरकार करेगी फैसला

जियो टीवी के अनुसार प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान नकवी से कहा, “भारत का पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में पीसीबी द्वारा अपनाया गया रुख सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है.” नकवी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी फैसला सरकार से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा. सूत्र ने कहा, “मूल रूप से, नकवी प्रधानमंत्री को अपडेट देना चाहते थे और यदि पीसीबी टूर्नामेंट पर कोई कठोर निर्णय लेकर गतिरोध तोड़ने का फैसला करता है, तो उनकी मंजूरी लेना चाहते थे.”

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल के लिए आईसीसी तैयार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, खेल की वैश्विक संस्था ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आम सहमति बना ली है, जिसके तहत भारत को अपने हिस्से के मैच दुबई में खेलने की अनुमति दी जाएगी. जबकि 2027 तक बहुपक्षीय आयोजनों में इसी तरह की व्यवस्था पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई गई है. पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई एक फार्मूला स्वीकार करे जिसके तहत यदि भारत पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलता है तो पड़ोसी टीम भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.

The post Champions Trophy: मेजबानी विवाद में कूदे पाकिस्तानी PM, लेकिन BCCI से पंगा लेना पड़ेगा भारी appeared first on Prabhat Khabar.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular