Friday, December 13, 2024
HomeSportsChampions Trophy: पाकिस्तान का तमाशा खत्म, हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा टूर्नामेंट,...

Champions Trophy: पाकिस्तान का तमाशा खत्म, हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा टूर्नामेंट, इस देश में खेलेगा भारत

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर फैसला हो चुका है. यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. अगर भारत ग्रुप चरण से आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में खेले जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक भारत, पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और इसी तरह पाकिस्तान 2027 तक किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगा. इसकी औपचारिक घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. आईसीसी सूत्र ने पीटीआई से कहा कि चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का टूर्नामेंट हो या एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान दोनों 2027 तक एक-दूसरे देश का दौरा नहीं करेंगे.

Champions Trophy: जय शाह ने अध्यक्ष बनने के बाद कही यह बात

भारत अगले साल 2025 में महिला विश्व कप, एशिया कप की मेजबानी करेगा और श्रीलंका के साथ 2026 टी 20 विश्व कप की मेजबानी भी करेगा. यहां तक ​​​​कि उन टूर्नामेंटों के लिए पाकिस्तान भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा. नये अध्यक्ष जय शाह का दुबई मुख्यालय में गुरुवार को पहला दिन था और उन्होंने बोर्ड के सदस्यों, कर्मचारियों और मीडिया अधिकार भागीदारों से मुलाकात की. जय शाह ने इसके बाद कहा, ‘मैं आईसीसी बोर्ड के सदस्यों, आईसीसी टीम और उन सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आईसीसी मुख्यालय में अध्यक्ष के रूप में मेरे पहले दिन को यादगार बनाने में योगदान दिया. इस यात्रा ने आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए प्रारंभिक रोडमैप और रणनीतियों पर चर्चा की.’

BGT: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, इस खिलाड़ी के लिए दे दी कुर्बानी

Champions Trophy: जय शाह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, ICC नहीं मानेगा एक भी मांग

Champions Trophy: भारत यूएई में खेलेगा अपना मैच

आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, गुरुवार को दुबई में अपने मुख्यालय में निकाय के नये अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है. ICC सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी और भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.’ चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में होनी है. पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते आईसीसी की पिछली बैठक में हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर सहमति जताते हुए 2031 तक आईसीसी के सभी टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर कराने की मांग रखी थी. हालांकि, आईसीसी ने 2027 तक अपने सभी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है.

Champions Trophy: आधिकारिक घोषणा का अब भी इंतजार

आईसीसी सूत्र ने कहा, ‘2026 पुरुष टी-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी द्वारा मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछली आईसीसी बैठक के बाद कहा था, ‘क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा.’ हालांकि, अब तक आईसीसी या पीसीबी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि टूर्नामेंट का आयोजन किस मॉडल पर किया जाएगा. अब भी इसका इंतजार रहेगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular