Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी इवेंट में नही खेलने का फैसला किया है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट का मेजबान है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही पीसीबी को पुष्टि कर दी है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.
भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट का दावा किया गया है कि पाकिस्तान वैश्विक आयोजन से पीछे हट सकता है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता तो भारत अपने मैच किसी तटस्थ देश में खेलता. हालांकि, डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है.
डॉन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले.” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है. डॉन की इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जब तक कि दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर पर मुद्दे हल नहीं हो जाते.
पिछले साल एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था. लेकिन बाद में इसे हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012 में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब से, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. पाकिस्तान 2016 में टी-20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा कर चुका है.