Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessGST : अक्टूबर से पहले कराना होगा पैकिंग मशीनरी का जीएसटी पंजीकरण,...

GST : अक्टूबर से पहले कराना होगा पैकिंग मशीनरी का जीएसटी पंजीकरण, नही तो लगेगा भारी जुर्माना

GST : 6 अगस्त को, CBIC ने घोषणा कर बताया कि सरकार ने पान मसाला, गुटखा और तंबाकू जैसे उत्पादों के निर्माताओं को 1 अक्टूबर तक अपनी पैकेजिंग मशीनरी को GST के तहत पंजीकृत करना अनिवार्य कर दिया है. इसका पालन न करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. सीबीआईसी ने मूल रूप से इन निर्माताओं के लिए GST पंजीकरण और मासिक रिटर्न दाखिल करने की शुरुआत 1 अप्रैल से करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे 15 मई तक टाल दिया गया. फरवरी 2024 के वित्त विधेयक में GST कानून में संशोधन शामिल थे.

इन कंपनियों पर लागू होंगे नियम

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी यह नियम पान-मसाला, हुक्का और तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों पर लागू होगा. यह नियम ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट के लिए है. नियम के अंदर पाइप तंबाकू, चबाने वाला तंबाकू, फ्लेवर्ड जर्दा और गुटखा जैसी चीजें शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन चीजों से कैंसर का खतरा रहता है.

Also Reading : Bangladesh : बांग्लादेश में लगी आग से इन बिजली कंपनियों को आ सकती हैं दिक्कत

पंजीकरण कराना है जरूरी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अनुसार, कई राज्यों में काम करने वाली और अपने शाखा कार्यालयों के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट वितरित करने वाली कंपनियों को 1 अप्रैल, 2025 तक जीएसटी प्राधिकरण के साथ इनपुट सेवा वितरक के रूप में पंजीकरण कराना होगा. वित्त विधेयक का हिस्सा यह नियम, विभिन्न स्थानों पर परिचालन करने वाली कंपनियों के लिए कर क्रेडिट का दावा करना आसान बनाता है. अनुपालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Also Read : आपदा प्रभावित इलाकों में सिर्फ 72 घंटे में राहत सामग्री पहुंचाएगी Amazon


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular