Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024: काम ना आया कप्तान का पचासा

IPL 2024: काम ना आया कप्तान का पचासा

IPL 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा. हालांकि उनका ये अर्धशतक किसी काम ना आया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता देने वाली दिल्ली की टीम ने उन्हें 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रनों के साथ रोक दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज 140 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल ने कहा कि हमारी टीम को कैच छोड़ना महंगा पड़ा. हम आरसीबी को 150 रनों तक रोक सकते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे.

IPL 2024: यहां से कुछ भी संभव है: अक्षर पटेल

मैच में करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने सभी के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने पहले 4 विकेट पावरप्ले में गवां देंगे तो निश्चित तौर पर संघर्ष करेंगे, इस पिच 16-170 रन पार स्कोर होता. इस पिच में दोहरी गति थी. कई गेंदें तेजी से बल्ले पर आ रही थी, जबकि कई गेंदें रुक रही थी. अगर आपका प्रमुख बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटता है और पावरप्ले में 4 बल्लेबाज खो देते हैं तो फिर आपकी मुश्किलें बढ़नी तय हैं.’ साथ ही अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ उम्मीदों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘यहां से कुछ भी संभव है, लेकिन हम इतनी दूर की नहीं सोच रहे.’

IPL 2024: दिल्ली की प्लेऑफ की रेस मुश्किल

आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों में 12 प्वाइंट्स हैं. अब यह टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी.  यदि दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीत भी लेती है तो उन्हें दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. इसके अलावा इन्हें अपने भाग्य का भी साथ चाहिए होगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular