महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा सर्वोपरी बताई गई है.भक्त शिवलिंग की पूजा मंदिर और घर दोनों पर ही करते हैं.
Can We Keep 2 Shivlings at Home : देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा सर्वोपरी बताई गई है. भक्त शिवलिंग की पूजा मंदिर और घर दोनों पर ही करते हैं. लेकिन, कई बार देखने में आता है कि घर के मंदिर में पहले से एक शिवलिंग होने पर भी दूसरा शिवलिंग ले आते हैं और उसे भी वहीं स्थापित कर दिया जाता है.
भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, घर में शिवलिंग रखने से आध्यात्मिक वातावरण में वृद्धि होती है. लेकिन इसकी संख्या कितनी होना चाहिए, यह भी महत्वपूर्ण है. क्या घर में एक साथ दो शिवलिंग रखे जा सकते हैं? क्या यह उचित होगा? क्या हैं इसके नियम? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.
यह भी पढ़ें – घर के मंदिर में एक से अधिक भगवान रखें या नहीं? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज और धार्मिक नियम
घर में शिवलिंग रखने का महत्व
शिवलिंग को महादेव के निराकार रूप का प्रतीक माना गया है. साथ ही इसे सृष्टि के निर्माण, पालन और संहार का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में शिवलिंग स्थापित होता है वहां शांति, ऊर्जा और आध्यात्मिक विकास होता है. लेकिन आपको इसके सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
क्यों नहीं रखे जाते घर में दो शिवलिंग?
शास्त्रों के अनुसार, एक से अधिक शिवलिंग घर में रखना उचित नहीं माना गया है. इसके पीछे कई कारण हैं. इनमें से एक कारण यह कि शिवलिंग घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करता है और घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है. लेकिन जब एक साथ दो शिवलिंग रखते हैं तो इस ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है. इससे आपके घर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिसकी वजह से आप शिवलिंग की पूजा ठीक तरह से नहीं कर पाते और उसका अनादर होता है.
यह भी पढ़ें – क्या डूबते सूरज को अर्घ्य दे सकते हैं? शाम को जल चढ़ाना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
दो शिवलिंग पर क्या कहता है ज्योतिष?
यदि आप अपने घर में एक साथ दो शिवलिंग रख रहे हैं तो और इस पर ज्योतिषीय दृष्टिकोण को देखा जाए तो यहां सिर्फ एक ही शिवलिंग की स्थापना को उचित माना गया है क्योंकि इसकी मौजूदगी वास्तु और ग्रह-नक्षत्रों पर प्रभाव डालती है. यदि आप शिवलिंग अधिक संख्या में रखते हैं तो इससे ग्रह दोष भी उत्पन्न हो सकते हैं. साथ ही दो शिवलिंग वास्तु दोष का कारण भी बन सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 09:22 IST