Call Me Bae: प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज कॉल मी बे ने अपने पहले सीजन से ही धूम मचा दी थी. चाहे बे का स्टाइल हो, म्यूजिक हो, या उसकी मस्तीभरी दुनिया – ये शो लोगों के दिलों में छा गया. अब एक और बड़ी खबर आ गई है कॉल मी बे का दूसरा सीजन भी आने वाला है.
पहले सीजन की धूम
पहला सीजन प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर को रिलीज हुआ था, और तभी से यह शो टॉप पर बना हुआ है. दुनियाभर में 165 से ज्यादा देशों में इसे देखा गया है. इसके फैशन, म्यूजिक और पॉप कल्चर वाले एलिमेंट्स ने यंग ऑडियंस को बहुत ज्यादा अट्रैक्ट किया. खासकर अनन्या पांडे का किरदार “बे” तो जैसे हर किसी का फेवरेट बन गया है.
स्टाइल और म्यूजिक का जलवा
सीरीज का म्यूजिक भी बहुत हिट हुआ. इसके कई गाने जैसे “वेख सोहनेया” और “चुराइयां” इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. वेख सोहनेया तो यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया, इसके साथ ही शो के स्टाइल ने भी एक ट्रेंड सेट कर दिया. इंस्टाग्राम पर लोग बे के लुक्स को कॉपी कर रहे हैं और ब्रैंड्स भी इस सीरीज से इंस्पायर हो रहे हैं.
दूसरा सीजन कन्फर्म
पहले सीजन की इतनी बड़ी सफलता के बाद, प्राइम वीडियो ने दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. प्राइम वीडियो के हेड निखिल मधोक ने कहा कि शो को मिला प्यार देखकर दूसरा सीजन बनाना जरूरी था.उन्होंने कहा कि नया सीजन और भी मजेदार और बे-मिसाल होगा.
करण जौहर की खास बात
शो के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी इस खबर से अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने कहा कि कॉल मी बे का दूसरा सीजन एक और बड़ा धमाका करेगा और दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीतने वाला है. करण के मुताबिक, शो के किरदार और भी ज्यादा मजेदार होंगे और ये सीजन पहले वाले से भी बड़ा साबित होगा.
क्या खास होगा दूसरे सीजन में?
दूसरे सीजन में बे की दुनिया में और भी ट्विस्ट्स और टर्न्स होंगे. इस बार कहानी और ज्यादा इंटरेस्टिंग होगी, जिससे फैंस को और भी मजा आएगा. इसके नए किरदार और स्टोरीलाइन को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इतना तय है कि ये सीजन पहले वाले से भी ज्यादा बड़ा धमाका करेगा.
Also read:Call Me Bae Trailer अनन्या के रि लांच प्रोजेक्ट ने फैन्स को दिलायी, एमिली इन पेरिस और शिट्स क्रीक की याद
Also read:अनन्या पांडे की नई वेब सीरीज के ट्रेलर में बड़ा ट्विस्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी के कनेक्शन ने बढ़ाई दिलचस्पी
Also read:बॉलीवुड की 5 सबसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स, जो किसी इंस्पिरेशन से नहीं हैं कम