Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentCall Me Bae में अगर आया मजा और चाहिए और भी ड्रामा,...

Call Me Bae में अगर आया मजा और चाहिए और भी ड्रामा, ये 5 शोज और फिल्में आपके लिए

Call Me Bae अनन्या पांडे की नयी सीरीज ने तो धमाल ही मचा दिया है. पूरा शो भरा है फैशन, दोस्ती और ऑफिस के झगड़ों से. अगर आपने इसे बिंज-वॉच कर लिया है और अब भी और मजेदार ड्रामा की तलाश में हो, तो आपको ये  5 शो और फिल्में एकदम परफेक्ट लगेंगी. तो तैयार हो जाओ अपने पॉपकॉर्न के साथ, क्योंकि ड्रामा, फैशन और गॉसिप का डबल डोज आने वाला है. 

1. क्वीन्स

अगर आपको बॉसी और इंडिपेंडेंट कैरेक्टर्स पसंद हैं, तो क्वीन्स आपके लिए है. ये शो दिखाता है कि कैसे चार स्मार्ट और बोल्ड औरतें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं. फैशन हो, ड्रामा हो या फिर एकदम पावरफुल डायलॉग्स, इस शो में सबकुछ मिलेगा. तो अगर आपको कॉल मी बे का फायर पसंद आया, तो ये शो भी आपकी लिस्ट में होना चाहिए.

2. वीरे दी वेडिंग

दोस्तों के साथ मस्ती और एंटरटेनमेंट? तो वीरे दी वेडिंग आपकी बेस्ट चॉइस है, करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की इस फिल्म में आपको चार बेस्ट फ्रेंड्स के बीच के मज़ेदार पल और थोड़ी इमोशनल बातें भी मिलेंगी. दोस्ती, प्यार, और लाइफ के चैलेंजेस से भरी ये फिल्म देखकर लगेगा जैसे आप अपनी खुद की गर्ल गैंग के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हो.

Call me bae में अगर आया मजा और चाहिए और भी ड्रामा, ये 5 शोज और फिल्में आपके लिए 2

 3. बॉम्बे बेगम्स

अगर आपको कॉल मी बे में अनन्या का बॉसी एटीट्यूड और उसकी वाइब पसंद आई, तो बॉम्बे बेगम्स को जरुर देखिए. ये शो उन औरतों की कहानी है जो बिजनेस वर्ल्ड में अपने पावर और एंबिशन के दम पर अपना रास्ता बना रही हैं. इसमें फैशन का ग्लैमर कम हो सकता है, लेकिन एटीट्यूड एकदम टॉप लेवल पर मिलेगा. 

4. मसाबा मसाबा

फैशन इंडस्ट्री और असल जिंदगी का कॉकटेल तो मसाबा मसाबा को बिल्कुल मिस मत करना. ये शो मसाबा गुप्ता की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जहां वो खुद और उनकी मम्मी नीना गुप्ता अपने-अपने फिक्शनल वर्शन प्ले कर रहे हैं. इसमें आपको फैशन, लाइफ स्ट्रगल्स और मसाबा के कूल अंदाज़ का परफेक्ट मिक्स मिलेगा. 

5. आयशा

कॉल मी बे में अनन्या का फैशनेबल अंदाज पसंद आया? तो आयशा आपके लिए है, सोनम कपूर ने इसमें एक स्टाइलिश दिल्ली गर्ल का रोल प्ले किया है, जो शॉपिंग और मैचमेकिंग में एक्सपर्ट है. ये फिल्म आपको हाई-सोसाइटी लाइफस्टाइल का पूरा टूर कराएगी, बिल्कुल उस तरह जैसे अनन्या के रोल में दिखा. तो अगर आप भी फैशन-फ्रीक हो, तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है.

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular