Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessCabinet Decision: किसानों के घर होगी पैसों की बरसात

Cabinet Decision: किसानों के घर होगी पैसों की बरसात

Cabinet Decision: देश के किसानों के लिए एक जरूरी खबर है और वह यह कि सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए खरीफ सीजन की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. सरकार ने जिन खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया है, उनमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास आदि फसल शामिल हैं. हालांकि, इस फैसले से सरकार को दो लाख करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा, लेकिन पिछले सीजन की तुलना में किसानों को 35,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.

सरकार के फैसले से लोगों को लाभ

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसानों के कल्याण के लिए कई फैसलों के माध्यम से बदलाव के साथ निरंतरता पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दो कार्यकालों ने आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखी है और तीसरे कार्यकाल में लोगों के लाभ के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

किसानों को मिलेंगे एक लाख करोड़ रुपये

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि मंत्रिमंडल ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है. आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में करीब एक लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपये अधिक है. मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को इनपुट लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्णय उसी उद्देश्य से जुड़े हैं.

और पढ़ें: एसबीआई चेयरमैन ने बजट में ब्याज आमदनी पर टैक्स राहत की वकालत की

पीएम किसान की 17वीं किस्त के पैसे जारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तिलहन और दलहन के लिए पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि की सिफारिश की गई है. तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. मंगलवार 18 जून 2024 को वाराणसी में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी की.

और पढ़ें: महंगाई को घटने नहीं दे रहे फ्यूल और फूड आइटम, बढ़ा रहे हैं टेंशन

The post किसानों के घर होगी पैसों की बरसात, सरकार ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular