अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. राहु ग्रह को छाया ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी नहीं होती है, तो उसका पूरा जीवन नष्ट हो जाता है. जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक राहु ग्रह लगभग 18 महीने तक एक ही राशि में विराजमान रहते हैं. ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में कई साल लगते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार राहु 18 मई 2025 तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इतना ही नहीं राहु 30 अक्टूबर 2023 को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किए थे. अब 2025 के बाद राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि राहु के मीन राशि में रहने से साल 2025 तक किन राशियों को बंपर लाभ मिलेगा .
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छाया ग्रह राहु अभी मीन राशि में विराजमान हैं और यह 18 मई 2025 तक विराजमान रहेंगे. जिससे साल 2025 तक तीन राशियों की किस्मत बदल देंगे.
वृषभ राशिः वृषभ राशि के जातकों के लिए मीन राशि में राहु के विराजमान होने से अपार धन संपदा के द्वार खुलेंगे. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह अवधि सबसे बेहतर होगी. परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. जीवन में खूब खुशहाली देखने को मिलेगी, हर इच्छा पूरी होगी.
वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए राहु के मीन राशि में प्रवेश करने से अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ मिल सकता है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. अचानक धन लाभ होगा. एकाग्रता में वृद्धि होगी.दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
मिथुन राशिः मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा. सीनियर का साथ मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 15:34 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.