अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उस दौरान कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज 8 नवंबर का दिन है और चंद्रमा कुंभ राशि पर संचार भी कर चुका है. चंद्रमा के द्वादश और द्वितीय भाव में ग्रहों की स्थिति से दुर्धरा नामक योग का निर्माण भी हो रहा है. साथ ही आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस दिन दुर्धरा योग के साथ शुभ योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं, जिनको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी, तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं बिजनेस राशिफल के बारे में. आज के दिन से किन राशि के जातक के बिजनेस में तरक्की देखने को मिलेगी .
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज के दिन दुर्धरा योग के साथ शतभिषा नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है. जिसका प्रभाव पांच राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा. उनके बिजनेस और धन में अपार वृद्धि होगी.
वृष भराशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. वह जमीन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो यह समय शुभ रहेगा. बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. करियर में सफलता मिलेगी. धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ भविष्य को लेकर कुछ खास प्लान कर सकते हैं. बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सभी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. जो भी परियोजना काफी लंबे समय से धन की कमी से नहीं बन रही है, वह पूरी होगी. धन लाभ का योग बनेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए बिजनेस संबंधित तमाम परेशानियां दूर होंगी. धन आगमन के द्वार खुलेंगे. सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. कर्ज से परेशान हैं, तो उससे मुक्ति मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 10:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.