Saturday, December 21, 2024
HomeSportsJasprit Bumrah: बुमराह से डरा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच, वसीम अकरम से तुलना...

Jasprit Bumrah: बुमराह से डरा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच, वसीम अकरम से तुलना कर तारीफ में कही यह बात

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने से बड़े-बड़े बल्लेबाज घबराते हैं. वे इस सीरीज में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता तो तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कोच जस्टिन लेंगर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की  जमकर प्रशंसा की है. लेंगर ने बुमराह की तुलना पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से की है. उन्होंने कहा कि बुमराह का सामना करना बुरे सपने जैसा है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. जस्टिन लेंगर ने मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरु होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले द नाइटली में बात करते हुए कहा, “मुझे उनका सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वे वसीम अकरम की तरह हैं. मेरे लिए, वे दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं. हर बार जब मुझसे पूछा जाता है कि अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है, जिसे आपने खेला है तो मैं कहता हूं- वसीम अकरम”.

बुमराह का सामना करना भयानक सपना जैसा

जस्टिन लेंगर ने बुमराह की तारीफ करते हुए आगे कहा कि बुमराह के पास एक अच्छा पेस है और महान गेंदबाज एक ही जगह पर गेंद डालते हैं. उनके पास एक अच्छा बाउंसर है. इसलिए यह उन्हें एक भयानक नाइटमेयर (बुरा सपना) जैसा बनाता है. उनके पास बॉल को दोनों तरफ स्विंग करने की ताकत है. उन्होंने कहा कि उनकी सीम बेहतरीन है. यदि अगर आप सही सीम पर गेंद छोड़ते हैं और यह उंगलियों से बिल्कुल सही ढंग से निकलती है, जैसा उनके साथ होता है तो बल्लेबाज परेशानी में पड़ा जाता है. सही परिस्थितियों में स्विंग और अगर गेंद सीम की ओर से पिच पर टकराती है तो यह किसी भी तरफ जा सकती है. अकरम भी यही करते थे और उनका सामना करना एक बुरे सपने जैसा था.

लेंगर ने आगे कहा कि, “मुझे बुमराह का सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वह एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी हैं. वे बेहतरीन पेस से गेंदबाजी करते हैं और वे कमाल हैं. मैंने सीरीज के प्रारंभ में ही कहा था कि अगर बुमराह फिट रहते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल गर्मियां होंगी और अगर वह फिट नहीं रहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत जाएगी और मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं.

‘नहीं जानते तो चुप रहो’, सोशल मीडिया पर भड़के पृथ्वी शॉ

क्या होता है बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को ही क्यों होता है टेस्ट मैच और कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular