Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने से सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा बुधवार के दिन इन विशेष उपायों को करने से जीवन की समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है. तो आइए जानते हैं कि बुधवार के दिन किन उपायों को करना चाहिए.
बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय
- यदि आपका इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पा रहा है, परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आप बुधवार के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेशजी को समर्पित कर दें. उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें.
- बुधवार के दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाने से गणपति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इसके साथ ही मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है.
- अगर आप ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले गणेश भगवान के चरणों को छूकर प्रणाम करें और भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं. श्री गणेशाय नम: इस मंत्र का 21 बार जप करें.
- अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में मिठास चाहते हैं, तो बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा के समय हल्दी में थोड़ा-सा घी मिलाकर भगवान के मस्तक पर तिलक लगाएं और उनके सामने घी का दीपक जलाएं.
- अगर आप किसी भी तरह की मुसीबत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन आपको गणेश की उपासना करनी चाहिए और वक्र तुण्डाय हुं मंत्र का जप 21 बार करना चाहिए. साथ ही भगवान श्री गणेश को नारियल अर्पित करें.
- दूसरों की बुरी नजर से खुद को बचाये रखने के लिए बुधवार के दिन एक पीला नींबू लें और उस नींबू पर काले रंग से सात छोटी-छोटी बिन्दियां बनाएं. अब उस नींबू के बीच में से चार बराबर टुकड़े करके, किसी चौराहे पर जाकर चारों अलग-अलग दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें.
- अगर आप अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो बुधवार के दिन केला लेकर अपने लड़के को या अपने लड़के समान किसी अन्य बच्चे को जैसे अपने भतीजे या भांजे को खाने के लिए दे दें.
- अगर आपके जीवन में ख़ुशी की जगह समस्याओं ने ले ली है, तो बुधवार के दिन स्नान आदि के बाद एक इमली का पैकेट लेकर गणेशजी के मंदिर में जाकर चढ़ाएं.
- अगर आप शहर से बाहर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं, तो बुधवार के दिन यात्रा के दौरान अपने पास एक पीले रंग का नींबू रखें.जब आप अपनी यात्रा से घर वापस आ जायें, तो उस नींबू को किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें.
- अगर आपको नौकरी से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन घी, पिसी हुई शक्कर और सफेद तिल मिलाकर लड्डू बनाएं और भगवान गणेशजी को भोग लगाएं.अगर आप तिल के लड्डू न बना पाएं, तो सफेद तिल, थोड़ा सा घी और थोड़ी सी पिसी हुई शक्कर अलग-अलग लेकर मंदिर में दान कर दें.
- अगर आपकी संतान हर काम में अपनी मनमानी करती है, बुधवार को किसी मंदिर या धर्मस्थल पर कम्बल दान करें. अगर कम्बल काले और सफेद रंग का हो तो और भी अच्छा है.
- अगर आप अपनी भौतिक सुखसुविधाओं में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान आदि के बाद आपको भगवान श्री गणेश की उपासना करनी चाहिएऔर ‘गं गणपतये नमः’इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.मंत्र जप के बाद भगवान को दुर्वा की गांठ अर्पित करनी चाहिए.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.