Saturday, November 16, 2024
HomeReligionबुधवार को करें हरे रंग के 5 उपाय, बिजनेस-नौकरी में खुल सकती...

बुधवार को करें हरे रंग के 5 उपाय, बिजनेस-नौकरी में खुल सकती है उन्नति की राह, बुध दोष भी होगा खत्म

बुधवार का दिन ग्रहों के राजकुमार बुध और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी से जुड़ा हुआ है. बुध का शुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है तो ​करियर में दिन दूनी तरक्की होती है. चाहें बिजनेस हो या फिर नौकरी, दोनों में व्यक्ति् को मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है. बुध आपके वाणी, बुद्धि, सोचने की क्षमता आदि में वृद्धि करता है. यही बुध आपकी कुंडली में खराब होता है या अशुभ प्रभाव देने लगता है तो करियर डांवाडोल हो जाता है. बिजनेस में कई प्रकार की अड़चनें आने लगती हैं तो नौकरी में तरक्की नहीं मिलती है. वेतन वृद्धि और प्रमोशन के लिए जूझना पड़ता है या अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी संशय बना रहता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि बुधवार के दिन हरे रंग का कौन सा उपाय तरक्की की रा​ह खोल सकता है.

बुधवार के उपाय: हरा रंग खोलेगा किस्मत!

1. यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है या फिर आप बुध दोष को दूर करना चाहते हैं या बुध के शुभ प्रभावों को प्राप्त करना चा​हते हैं तो आपको बुधवार के दिन अपनी जेब में हरे रंग का रूमाल रखना चाहिए. यह हरा रंग आपके जीवन में सुख और समृद्धि के साथ खुश​हाली लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें: वैशाख पूर्णिमा आज या कल? 4 शुभ संयोग में विष्णु-लक्ष्मी पूजा, मिलेगा धन, वैभव, जानें पूजन विधि, मुहूर्त

2. हरे रंग से आपको परहेज नहीं है तो बुधवार के दिन हरे रंग का कपड़ा पहनें. हरी शर्ट, हरी टाई, हरा पैंट, हरे रंग की साड़ी या शूट, आपको जो पसंद हो, उसे पहन सकते हैं. इन सबके अलावा आप चाहें तो हरे रंग के मोजे का भी उपयोग कर सकते हैं. यह बुधवार के दिन ही पहनना है. यह उपाय लगातार करने से आपको जीवन में बुध के शुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

3. हरे रंंग का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुधवार के दिन आप हरे रंग के फलों का दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो किसी गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे भी आपको लाभ होगा.

4. बुध के शुभ प्रभावों को पाने के लिए आप बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें. खाने में हरी सब्जियों और फल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.

ये भी पढ़ें: किस दिन है वट सावित्री व्रत? रोहिणी नक्षत्र, धृति योग में होगी पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन सामग्री, महत्व

5. बुधवार के दिन गणेश जी को हरा दूर्वा अर्पित करें. यह उपाय आपको गणेश जी की कृपा के साथ बुध की अनुकूलता भी दे सकता है. बुधवार के दिन गणेश पूजा के समय दूर्वा अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Tags: Dharma Aastha, Lord ganapati


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular