Tuesday, December 17, 2024
HomeReligion14 जून से बुध दिखाएगा अपना रंग, किसकी लगेगी लॉटरी, कौन राजा...

14 जून से बुध दिखाएगा अपना रंग, किसकी लगेगी लॉटरी, कौन राजा से बनेगा रंक? जानें गोचर का प्रभाव

बुद्धि के कारक ग्रह बुध का राशि परिवर्तन आज 14 जून शुक्रवार रात 11 बजकर 09 मिनट पर होगा. मिथुन में बुध का य​ह गोचर सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालेगा. बुध ग्रह मिथुन में 14 जून से 28 जून तक रहेगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं बुध गोचर आपकी लाइफ पर क्या असर डाल सकता है.

मिथुन में बुध गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव

मेष: बुध के शुभ प्रभाव के कारण आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. बिजनेस और जॉब करने वालों के लिए अच्छा समय है. नई जॉब पाने का चांस है. इस दौरान आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जो आपकी उन्नति में सहायक होगा.

वृषभ: बुध गोचर आपके जीवन में शुभता लाएगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखद होगा, सेहत भी अच्छी रहेगी. चल और अचल संपत्ति में किया गया निवेश आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकता है. निवेश से लाभ का योग है. बिजनेस में कुछ दिक्कते आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: शुक्र गोचर से छिन सकता है इन 4 राशि के जातकों का सुख-चैन, गलत तरीके से कमाया धन करेगा नुकसान, सेहत-गुप्त शत्रु से होंगे परेशान!

मिथुन: बुध के शुभ फल से आपको ​व्यापार में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी सफलता के योग हैं. दवा के रिएक्शन या एलर्जी से सेहत प्रभावित हो सकता है. लाइफ पार्टनर के चुनाव का मौका मिल सकता है.

कर्क: बुध का राशि परिवर्तन आपके व्यापार के लिए अच्छा साबित हो सकता है. लेकिन आप वाणी पर संयम रखें, नहीं तो रिश्ते प्रभावित होंगे. तिल का ताड़ बनाने से बचें. फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करें, नहीं तो रुपए मांगने की नौबत आ सकती है.

सिंह: बुध का गोचर आपके लिए सफलता लेकर आएगा. इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ सकती है. बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और शुभ फलदायी हो सकती है. स्वास्थ्य को कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन खानपान सही रखें.

कन्या: बुध गोचर से करियर में आपकी लॉटरी लग सकती है. कोई ऐसा काम हाथ लग सकता है, जो आपके यश और तरक्की को आगे बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. परिजनों के साथ संबंध ठीक रहेगा. अच्छा समय व्यतीत करेंगे. वित्तीय पक्ष में मजबूती रह सकती है.

तुला: बुध के कारण आपकी राशि के लोगों को कोई बड़ा मौका हाथ मिल सकता है, जिससे नौकरी और बिजनेस में उन्नति हो सकती है. बुध के कारण आप मालामाल हो सकते हैं. परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: Radha Rani Controversy: गुस्साए प्रेमानंद महाराज को प्रदीप मिश्रा का जवाब, जिसको चाहिए प्रमाण, उनके लिए खुला है कुबरेश्वर धाम

वृश्चिक: बुध का राशि परिवर्तन करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. इस दौरान धन की कमी नहीं होगी. आपको आगे बढ़ने के लिए सुनहरा मौका मिल सकता है. हालां​कि कार्यस्थल पर आपको सावधान भी र​हना होगा. आपकी तरक्की से कुछ नए विरोधी भी पैदा हो सकते हैं. सेहत खराब होने का डर है.

धनु: आपकी राशि के लोगों का वेतन बढ़ सकता है. प्रमोशन की बात भी पक्की हो सकती है. बिजनेस करने वालों को पार्टनरशिप का बड़ा प्रस्ताव मिल सकता है, जो आपकी लॉटरी लगने जैसी हो सकती है. काम के स्तर पर भी आप सफल रहेंगे.

मकर: यह समय आपके लिए परेशानी वाला हो सकता है. धन का संकट और लव लाइफ में विश्वास की कमी परेशानी का सबब हो सकता है. अभी नौकरी बदलना आपके लिए गलत फैसला साबित हो सकता है. मन को नियंत्रण में रखें और जितना जरूरी हो उतना ही बोलें, वहीं तो विवाद हो सकता है.

ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर पढ़ें यह व्रत कथा, भगवान विष्णु की कृपा से मिलेगा मोक्ष, जानें मुहूर्त, पारण

कुंभ: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी होगा. स्टूटेंड्स को सफलता प्राप्त होगी, वहीं पारिवारिक जीवन में सुख और शांति आएगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान से सुख और यश प्राप्ति का योग है. समय पर स्वस्थ्य की जांच कराते रहें.

मीन: बुध गोचर आपके प्रेम संबंधों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि जॉब करने वालों को उनकी मेहनत का अच्छा फल मिल सकता है. 14 जून के बाद आप कोई चल या अचल संपत्ति खरीद सकते हैं, जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. अभी आपको यात्रा से बचना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular