शारदीय नवरात्रि के समय में ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन होने वाला है. बुध ग्रह का गोचर तुला राशि में 10 अक्टूबर को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर होने वाला है. बुध तुला राशि में 29 अक्टूबर को रात 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. उसके बाद वह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएगा. तुला राशि में बुध के आने से 7 राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. उनको नई नौकरी, नई गाड़ी, प्रमोशन, पैसा प्राप्त होने का योग बन रहा है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि तुला में बुध के गोचर से किन राशियों पर सकारात्मक और शुभ प्रभाव होने वाला है?
तुला में बुध गोचर 2024: इन 7 राशिवालों को होगा लाभ ही लाभ!
वृषभ: बुध के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि के लोगों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. यह समय आपकी उन्नति वाला होगा. नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. आपको उन मौकों का सही से इस्तेमाल करना होगा. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. बॉस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को मेहनत का पूरा फल मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: आज मिलेगी बड़ी प्रॉपर्टी, कोई अधूरी इच्छा होगी पूरी, लेकिन नौकरी वाले बॉस से रहें सावधान! पढ़ें अपना राशिफल
कर्क: बुध गोचर का शुभ प्रभाव कर्क राशि वालों के जीवन में देखने को मिलेगा. आपका पारिवारिक जीवन सुखद और शांतिपूर्ण होगा. इस समय में आप दोनों हाथों से पैसा बटोर सकते है. धन लाभ का बहुत ही अच्छा योग बनता दिख रहा है. नौकरी करने वालों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. आपकी इनकम बढ़ने की उम्मीद है. व्यापारी वर्ग के लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी. आपको मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.
कन्या: बुध के गोचर से कन्या राशि के लोगों को धन लाभ होने की संभावना है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सुख और समृद्धि में इजाफा होगा. मानसिक शांति मिलेगी. अचानक से आपको प्रमोशन मिलने की खुशखबरी मिल सकती है. इससे परिवार में खुशहाली आएगी. आप कर्ज से मुक्ति में सफल हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
तुला: बुध का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है. यह आपके लिए एक सुखद अनुभव हो सकता है. धन लाभ के नए स्रोत विकसित करने में सफल हो सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को नए निवेश का मौका मिलेगा, जो आपके लिए मुनाफे वाला हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.
वृश्चिक: बुध का राशि परिवर्तन होने से वृश्चिक राशि वालों को करियर में सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. पुराने मिश्र की मदद से आपको नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. किसी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है क्योंकि समय अनुकूल है. मेहनत से पीछे न हटें. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आपके पास पैसे की बढ़ोत्तरी होगी. धन संचय पहले से बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन, करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मुहूर्त, महत्व
मकर: बुध गोचर के शुभ प्रभाव से मकर राशि के बेरोजगार लोगों को नौकरी या फिर रोजगार मिलने की खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. नौकरी और बिजनेस करने वालों को भी कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. आप परिवार के लिए एक नई गाड़ी खरीद सकते हैं. वाहन सुख का योग बना है. बिजनेस में धन लाभ होगा और मुनाफा कमाएंगे. प्रॉपर्टी से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कुंभ: बुध के शुभ प्रभाव के कारण कुंभ राशि के लोगों को निवेश का अच्छा मौका आएगा. इससे आप लाभ पाएंगे और आपकी वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार होगा. आर्थिक लाभ के साथ व्यापार में उन्नति की संभावना बन रही है. नई योजनओें को लागू करना शुभ फलदायी हो सकता है. इस बीच आप नई गाड़ी खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद है. आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Religion
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 08:38 IST