Sunday, November 17, 2024
HomeReligionआज वृषभ में बुध की एंट्री, 15 दिन रहेगा 12 राशियों पर...

आज वृषभ में बुध की एंट्री, 15 दिन रहेगा 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव, जानें अपनी किस्मत का हाल

Budh Gochar 2024: बुध ग्रह ने आज 31 मई को 12:20 पीएम पर वृषभ राशि में प्रवेश किया है. बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा. बुध गोचर से 15 दिनों तक आपके जीवन में शुभ या अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. बुध ग्रह 14 जून शुक्रवार को 11:09 पीएम पर वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगा. वृषभ में बुध के आने से आपकी किस्मत कैसी रहेगी? इस बारे में विस्तार से जानते हैं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से.

बुध गोचर से किन राशियों का जागेगा सोया भाग्य

मेष: बुध गोचर से आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. आपके काम सफल होंगे. धन के मामले में भी बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. धन लाभ रहेगा. जो लोग किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय ठीक है, मेहनत करेंगे तो अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकता है. मन के भटकाव से बचें.

वृषभ: बुध के राशि परिवर्तन के कारण आमदनी बढ़ेगी, लेकिन खर्चे भी बेहिसाब हो सकते हैं. आय के स्रोत बढ़ाने पर काम करेंगे. इन 15 दिनों में आप कोई भी नया काम कर सकते हैं, आपको सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. लव लाइफ अच्छी होगी. रिश्ता पहले से मजबूत होगा. कोई सरकारी काम मिल सकता है, जिससे आमदनी होगी.

ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: इन 5 राशिवालों से खुश रहेंगे शनिदेव, शनि जयंती पर खुशियों से भर देंगे झोली, मिटेंगे सारे कष्ट

मिथुन: बुध के इस गोचर का प्रभाव आप पर मिलाजुला रहेगा. जहां एक ओर आमदनी ठीक होगी, काम भी बिना रूकावट के पूर होंगे. वहीं दूसरी ओर आपके दुश्मन आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. साखकर वैसे लोगों से बचकर रहें, जो सामने दोस्त और पीठ पीछे दुश्मनों जैसा बर्ताव करते हैं. सेहत का ध्यान रखें.

कर्क: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए भाग्योदय जैसा होगा. आपको नौकरी के लिए नए प्रस्ताव आ सकते हैं. आप कोई नया काम या बिजनेस करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि ग्रहों का साथ मिल सकता है. अविवाहित लोगों के लिए वह घड़ी आने वाली है, जिसका उनको इंतजार था. शादी की बात पक्की हो सकती है. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.

सिंह: बुध का गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायी होने वाला है. करियर के लिहाज से आपकी उन्नति के पूरे चांस हैं. बिजनेस में तरक्की होने की उम्मीद हैं, वहीं जॉब करने वालों को भी सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. पद, पैसा, प्रतिष्ठा में वृद्धि का संकेत है. पूजा पाठ में मन रमेगा.

कन्या: जिन लोगों की हाल फिलहाल में शादी हुई है, उनके लिए बुध गोचर शुभ होने वाला है. संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे चाहें तो लव मैरिज की बात पक्की कर सकते हैं क्योंकि ग्रहों की अनुकूलता से समय ठीक दिख रहा है. कोई विशेष कार्य करना चाहते हैं तो उसे गोपनीय तरीके से करें, सफल हो सकते हैं.

तुला: बुध का गोचर आपके आध्यात्मिक पक्ष को मजबूती देगा. पूजा, ध्यान, साधना में मन लगेगा. हालां​कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. इन 15 दिनों में आपको कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है. गुप्त शत्रु आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. आपका धन खर्च हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कब है अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, गायत्री जयंती, बकरीद? देखें जून के व्रत-त्योहार की लिस्ट

वृश्चिक: अपकी राशि के जातक बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन बुध के गोचर के कारण आप अभी कोई भी काम पार्टनरशिप में न करें. हानि हो सकती है. आप भी सेहत का ध्यान रखें और शत्रुओं से बचकर रहें. अपनी कोई सूचना दूसरों से लीक न होने दें. इस बीच आपको कुछ लोगों की मदद मिल सकती है, जो आपके लिए चौंकाने वाला हो सकता है.

धनु: बुध के राशि परिवर्तन के कारण आपकी राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आप इन 15 दिनों में कोई कर्ज न लें, वरना आप उसे लौटाने में परेशान हो सकते हैं. धन हानि की आशंका है. हालांकि विदेशी कंपनी में नौकरी या फिर विदेश में काम मिलने की उम्मीद दिख रही है.

मकर: लव मैरिज करने वालों के लिए बुध का गोचर शुभ फलदायी हो सकता है. वहीं नवदंपत्तियों के लिए संतान सुख का योग बन रहा है. आपके मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. लव लाइफ में रोमांस होगा. जो लोग कोई परीक्षा देने वाले हैं या किसी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हैं, वे लापरवाही बिल्कुल भी न करें, वरना काम खराब हो सकता है.

ये भी पढ़ें: वट सावित्री व्रत पर करें 3 उपाय, पति की उम्र होगी लंबी! वैवाहिक जीवन हो सकता है खुशहाल

कुंभ: बुध का गोचर आपके चल और अचल संपत्ति में वृद्धि का कारक बन सकता है. इस दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीद सकते हैं. हालां​कि इन 15 दिनों में आप किसी भी वाद-विवाद से दूर रहेंगे तो आपके लिए ठीक होगा. मम्मी और पापा के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वे बीमार हो सकते हैं. यात्रा में सावधानी रखनी होगी, नहीं तो धन हानि की आशंका है.

मीन: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ फलदायी होने वाला है. इस दौरान आप कठिन से कठिन काम को भी पूरा करने में सफल हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आपकी एनर्जी अच्छी रहेगी, जो आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मांगलिक कार्यों को करने से मन को शांति प्राप्त होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular