Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessBPCL Q1 Results: भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पहले तिमाही के नतीजे...

BPCL Q1 Results: भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पहले तिमाही के नतीजे किए जारी, शुद्ध लाभ में 73% की गिरावट

BPCL Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को जारी कर दिए गये है. बीपीसीएल के पहले तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे. कंपनी के शुद्ध लाभ में करीब 73% का घाटा दर्ज किया गया. जिसके कारण बीपीसीएल का शुद्ध लाभ घटकर 2,842 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA तिमाही आधार पर 9,211 करोड़ रुपये से घटकर 5650 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है इस घाटे का कारण कच्चे तेल की ऊंची कीमत और कमजोर रिफायनिंग मार्जिन है. कंपनी की आय में कुछ खास कमी नहीं आई है. 

और पढे़-Delhi News: एलजी ने केजरीवाल के स्वस्थ को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र, आप ने दी प्रतिक्रिया

कैसे रहे Q1 के नतीजे 

कंपनी ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि अप्रैल-जून की तिमाही में उनका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,841.55 करोड़ रुपए रहा. जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,644.30 करोड रुपए था. इस वर्ष जनवरी मार्च में बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 4,789.57 करोड़ रुपए था. बीपीसीएल के कर-पूर्व आय में भी कमी दर्ज की गई. ईंधन खुदरा कारोबार से कर- पूर्व आय 70% घटकर 4,255.73 करोड़ रुपये रह गई. वही कंपनी की बिक्री में 3.22% की वृद्धि दर्ज की गई जो कि पिछले समान तिमाही में 8.42% थी. वहीं परिचालन आय बिना किसी बदलाव के लगभग 1.28 लाख करोड़ रुपए पर बना रहा.

कैसा प्रदर्शन कर रही है कंपनी 

देश की तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बीपीसीएल का ग्रास रिफायनिंग मार्जिन गिरकर 7.86 प्रति बैरल हो गया. जो कि पिछले वर्ष 12.64 प्रति बैरल था. कच्ची तेल की कीमतों में इजाफे के कारण बीपीसीएल के लागत में करीब 17% की बढ़ोतरी हुई है. बीपीसीएल समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देता रहता है. कंपनी ने आखिरी बार डिविडेंड 2023 में दिया था जिसमें कंपनी ने एक शेयर पर ₹21 का डिविडेंड दिया था. कंपनी की नकारात्मक रिजल्ट के कारण शेयरों पर भी असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयरों की कीमत में कुछ गिरावट आ सकती है.

Also Read: WIPRO Q1 Results: विप्रो के पहले तिमाही के नतीजे जारी, शेयरों में आई भारी गिरावट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular