Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता तो दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत कर हिसाब बराबर कर लिया. इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा मुकाबला साल 2024 का सबसे आखिरी मैच होगा.
26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का चौथा और साल का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इस मैदान पर 1 लाख लोगों के उमड़ने की पूरी-पूरी संभावना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी सूचना दी, कि चौथे मुकाबले के लिए पहले दिन के लिए सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. कुछ टिकट नॉन मेंबर्स के लिए 24 दिसंबर को रिलीज किए जाएंगे.
एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस मैदान की दर्शक क्षमता 1,00,024 है. जबकि सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी मैदान है.
पहले दो मैचों में एक-एक बार एक दूसरे को पटखनी देकर भारत और ऑस्ट्रेलिया 14 दिसंबर से गाबा में तीसरे टेस्ट के लिए भिड़ेंगे. 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में कुल 34 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 24 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. कंगारू टीम ने इस मैदान पर केवल एक मैच गंवाया है. अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकटों से शिकस्त दी थी. 327 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.