Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBox Office: रहना है तेरे दिल में और लैला मजनू की री-रिलीज,...

Box Office: रहना है तेरे दिल में और लैला मजनू की री-रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म मारेगी बाजी

लैला मजनू की री-रिलीज का जादू

Box Office: लैला मजनू, इम्तियाज अली की क्रिएटिव विजन की शानदार एग्जाम्पल है. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया हो, लेकिन समय के साथ इसे “कल्ट क्लासिक” का दर्जा मिल गया है. 9 अगस्त 2024 को री-रिलीज़ के बाद, इस फिल्म ने 5.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. 

Laila majnu

रहना है तेरे दिल में की दमदार वापसी

आर माधवन और दिया मिर्जा की फिल्म “रहना है तेरे दिल में” भी 30 अगस्त 2024 को री-रिलीज हुई. पहले तीन दिनों में इसने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि इसकी ओरिजिनल रन के 5.55 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन के कॉम्पेरिजन में काफी अच्छा है. 

Rehnaa Hai Terre Dil Mein
Rehnaa hai terre dil mein

कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

रहना है तेरे दिल में की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर बेहतर ट्रेंड कर रही है. हालांकि, अभी भी इसे लैला मजनू के 5.80 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचने के लिए फिल्म ज्यादा कमाई करनी होगी. यह तब ही पॉसिबल हो सकता है जब फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी रहे और आने वाले दिनों में कोई नई फिल्म रिलीज न हो.

क्या रहना है तेरे दिल में बना पाएगी नया रिकॉर्ड?

अगर “रहना है तेरे दिल में” अपनी री-रिलीज में 5.80 करोड़ का कलेक्शन कर लेती है, तो यह उसकी ओरिजिनल रिलीज से ज्यादा होगी. यह बॉलीवुड के इतिहास में एक नया बॉक्स ऑफिस मील का पत्थर साबित हो सकता है. 

Also read:Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release: 23 साल बाद भी बरकरार है क्लासिक फिल्म का जादू, पहले दिन की कमाई जान चौंक जायेंगे आप

Also read:Laila Majnu: फिल्म की री-रिलीज ने मचाया तहलका, 4 दिनों में 2018 की लाइफटाइम कमाई को किया पार

Also read: Laila Majnu: कभीं शेलव होने की कगार पर थी यें कल्ट क्लासिक फिल्म, वजह जान होगी हैरानी

क्या रहना है तेरे दिल में की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर लैला मजनू से ज्यादा कमाई करेगी?

रहना है तेरे दिल में की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी भी इसे लैला मजनू के कलेक्शन तक पहुंचने के लिए 427% ज्यादा कमाई करनी होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular