Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentBox Office: 100 करोड़ बजट और कमाई के मामले में 3 दिन...

Box Office: 100 करोड़ बजट और कमाई के मामले में 3 दिन में ढेर हुई यह बड़ी एक्शन फिल्म, बजट निकलना हुआ मुश्किल 

कन्नड़ फिल्म मार्टिन का बुरा हाल

Box Office: कन्नड़ एक्शन-थ्रिलर मार्टिन, जो कि एक बड़े बजट की फिल्म है, शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर फैंस में कुछ खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन कोई यह नहीं सोच रहा था कि फिल्म इतनी बड़ी डिज़ास्टर बन जाएगी. यह फिल्म, जो कथित तौर पर कन्नड़ सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, सोशल मीडिया पर अपने पुअर CGI और VFX के लिए काफी ट्रोल्स का नया मटेरियल बन गई है. 

नेगेटिव रिव्यूज और फ्लॉप बॉक्स ऑफिस

एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित मार्टिन को ऑडियंस और क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यूज मिले. बस ध्रुवा सरजा के परफॉर्मेंस को फैंस ने अप्रीशीएट किया, लेकिन न्यूट्रल ऑडियंस से मिलने वाले थंब्स डाउन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाका नहीं कर पाई. शुरू के वीकेंड में ही फिल्म का ग्राफ नीचे जाता गया.

Martin trailer

मार्टिन की अब तक की कमाई

ओपनिंग वीकेंड के बाद मार्टिन की टोटल नेट कमाई सिर्फ 15 करोड़ रही (सभी भाषाओं में). नेगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते, फिल्म के 50 करोड़ के आंकड़े को भी छूने की संभावना अब लगभग खत्म हो गई है. 

100 करोड़ का बजट, लेकिन कलेक्शन सिर्फ 15 करोड़

मार्टिन का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है. इस लागत के मुकाबले, फिल्म ने सिर्फ 15 करोड़ कमाए हैं. इसका मतलब है कि 85 करोड़ का घाटा अभी बाकी है, यानी फिल्म को अपने बजट का 85% अब तक रिकवर करना बाकी है. फिल्म के 3 दिनों की भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल इस प्रकार रहा है, पहला दिन 6.30 करोड़, दूसरा दिन 5.40 करोड़, तीसरा दिन 3.30 करोड़, कुल कलेक्शन 15 करोड़, पहले दिन मार्टिन ने 6.30 करोड़ से शुरुआत की, अगले दिन (शनिवार) में कोई बढ़त देखने को नहीं मिली और कलेक्शन घटकर 5.40 करोड़ रह गई, तीसरे दिन फिर से गिरावट आई और कलेक्शन 3.30 करोड़ हो गई. इस तरह का ट्रेंड यह बताता है कि वीकडेज में यह कन्नड़ बिग्गी बॉक्स ऑफिस पर हार मान सकती है, जिससे यह फिल्म समय से पहले ही खत्म होती दिख रही है. 

ध्रुवा सरजा का स्टार पावर भी नहीं बचा पाया

फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद, ध्रुवा सरजा की परफॉर्मेंस को फैन्स की तरफ से काफी तारीफें मिली हैं। मगर पुअर प्रोडक्शन क्वालिटी और वीक स्टोरी लाइन के चलते मार्टिन ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर बन चुकी है. यह फिल्म कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बड़ी शिकस्त साबित हो रही है, जहां 100 करोड़ का बजट निकलना मुश्किल हो गया है.

Also read:नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also read:Ott Adda: अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:OTT Adda: हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular