Box Office: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर एक महान टक्कर का दिन बना, जब सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने दिवाली के माहौल में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी और फैमिली ऑडियंस के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाया. दोनों ही बड़े रिलीज को पहले दिन पर शानदार रिस्पांस मिला, और दोनों फिल्म्स ने मिलकर एक नया इतिहास रच दिया.
बड़े फ्रैंचाइज और स्टार पॉवर का जादू
दोनों फिल्मों ने ग्राउंड लेवल पर सॉलिड बज्ज बनाया हुआ था, जो उनके पॉपुलर फ्रैंचाइज और बड़े स्टार्स के वजह से और भी ज्यादा बढ़ गया. सिंघम अगेन में कोप यूनिवर्स का फैक्टर और एक्सटेंडेड कैमियोज ने ऑडियंस में एक्साइटमेंट बनायी रखी, जबकि सलमान खान का स्पेशल अपीयरेंस भी हाइप को बढ़ाने में काफी मददगार रहा. वहीं भूल भुलैया 3 में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के रिटर्न ने हॉरर कॉमेडी जेनर को और भी मजबूत बना दिया.
ओपनिंग डे का हिस्टोरिक कलेक्शन
प्री-रिलीज बज्ज के साथ दोनों ही फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. सिंघम अगेन ने पहले दिन पर 43.70 करोड़ नेट का जबरदस्त कलेक्शन किया, जबकि भूल भुलैया 3 ने 36.60 करोड़ नेट का कमाल कर दिखाया. इन दोनों फिल्म्स के कम्बाइंड कलेक्शन ने 80.30 करोड़ का हिस्टोरिक रिकॉर्ड बनाया, जो बॉलीवुड में एक दिन में इतना बड़ा कलेक्शन पहली बार देखा गया है.
जवान का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
अब तक शाहरुख खान की जवान का 80.10 करोड़ का रिकॉर्ड सबसे बड़ा था, जो उसके रिलीज के चौथे दिन, यानी पहले संडे को अचीव किया गया था. लेकिन दिवाली 2024 पर रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने मिल कर बॉलीवुड का ये सबसे बड़ा दिन बना दिया और जवान का रिकॉर्ड 421 दिन के बाद तोड़ दिया.
आगे क्या ?
अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा की आने वाले दिनों में ये दोनों मूवीज़ और कैसे परफॉर्म करती हैं . दिवाली का फेस्टिव माहौल और वर्ड-ऑफ-माउथ इन दोनों मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा बूस्ट दे सकता है.
Also read:Diwali Release Update: बड़े क्लैश के बावजूद दोनों फिल्मों को मिल रहा क्रेजी रिस्पॉन्स, अब मिलेंगे एक्स्ट्रा लेट-नाइट शो, डिटेल्स इनसाइड
Also read:Box Office Report: इंटरनेशनल मार्केट में सिंघमअगेन पर भारी पड़ी कार्तिक-विद्या और माधुरी की तिकड़ी, जानें कितना रहा ओवरसीज से कलैक्शन