Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentBox Office Report: नेशनल सिनेमा डे पर ये फिल्म रही दर्शकों की...

Box Office Report: नेशनल सिनेमा डे पर ये फिल्म रही दर्शकों की पहली पसंद, युधरा की हालत हुई टाइट

Box Office Report: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही. अमर कौशिक की ओर से निर्देशित फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये कमाए. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 37 दिनों में 568.75 करोड़ की कमाई की है. वहीं नेशनल सिनेमा डे पर भी हॉरर-कॉमेडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युधरा और तुम्बाड जैसी मूवीज को पीछे छोड़ दिया.

नेशनल सिनेमा डे पर स्त्री 2 ने कमाए कितने करोड़

नेशनल सिनेमा डे पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी. दरअसल बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में टिकट प्राइज घटाकर 99 कर दी गई थी. स्त्री 2 ने अपने छठे शुक्रवार को प्रभावशाली छलांग लगाई और नई रिलीज मूवीज को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक और बेंचमार्क सेट किया. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 37वें दिन 4.60 करोड़ रुपये कमाए.

युधरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का किया कलेक्शन

सिद्धांत चतुवेर्दी और राघव जुयाल स्टारर फिल्म युधरा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ की कमाई की. रवि उदयावर की ओर से निर्देशित फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. युधरा की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शर्त पर जेल से भागने का मौका मिलता है. उसे एक अंडरकवर एजेंट के रूप में काम करना है और फिरोज और उसके बेटे शफीक की ओर से चलाए जा रहे एक राक्षसी ड्रग कार्ट को नीचे लाने में मदद करना है. राघव जुयाल ने शफीक की भूमिका निभाई है.

स्त्री 2 की क्या है कहानी

राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म ने पहले ही शाहरुख खान की जवान के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. चंदेरी की दीवारों पर नारे ‘ओ स्त्री कल आना’ से ‘हे ​​स्त्री रक्षा करना’ में बदल जाता हैं. इस बार, सरकटा भूत का आतंक होता है, जो महिलाओं को उठाकर ले जाता है. विक्की और उसके दोस्त स्त्री से भी अधिक शक्ति वाले बिना सिर वाले भूत को खोजने और उससे लड़ने के लिए एक साथ आते हैं.

Also Read- Stree 2: बिहार में स्त्री 2 को मिली सफलता पर निर्देशक अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सौभाग्य की…

Also Read- Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular