Box Office Report: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 भारत में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज की गई थी. अब 24 दिन बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. रविवार को भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ सिंघम अगेन भारत में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. संडे को अजय देवगन की फिल्म ने कार्तिक आर्यन की मूवी से कम कमाई की. डे वाइज कलेक्शन यहां जानिए.
जानें डे वाइज भूल भुलैया 3 का कलेक्शन
अनीज बज्मी की भूल भुलैया 3 इस साल सिंघम अगेन और स्त्री 2 के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी. सैकनिल्क के मुताबिक, डे वाइज कलेक्शन आपको बताते हैं-
- डे 1 कलेक्शन- 53.5 करोड़ रुपये
- डे 2 कलेक्शन- 37 करोड़ रुपये
- डे 3 कलेक्शन- 33.5 करोड़ रुपये
- डे 4 कलेक्शन- 18 करोड़ रुपये
- डे 5 कलेक्शन- 14 करोड़ रुपये
- डे 6 कलेक्शन- 10.75 करोड़ रुपये
- डे 7 कलेक्शन- 9.5 करोड़ रुपये
- डे 8 कलेक्शन- 9.25 करोड़ रुपये
- डे 9 कलेक्शन- 15.5 करोड़ रुपये
- डे 10 कलेक्शन- 16 करोड़ रुपये
- डे 11 कलेक्शन- 5 करोड़ रुपये
- डे 12 कलेक्शन- 4.25 करोड़ रुपये
- डे 13 कलेक्शन- 3.85 करोड़ रुपये
- डे 14 कलेक्शन- 4.15 करोड़ रुपये
- डे 15 कलेक्शन- 4.15 करोड़ रुपये
- डे 16 कलेक्शन- 5 करोड़ रुपये
- डे 17 कलेक्शन- 6 करोड़ रुपये
- डे 18 कलेक्शन- 1.85 करोड़ रुपये
- डे 19 कलेक्शन- 2.25 करोड़ रुपये
- डे 20 कलेक्शन- 2.5 करोड़ रुपये
- डे 21 कलेक्शन- 1.6 करोड़ रुपये
- डे 22 कलेक्शन- 1.4 करोड़ रुपये
- डे 23 कलेक्शन- 2.60 करोड़ रुपये
- डे 24 कलेक्शन- 3.40 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 247.10 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन ने तीसरे हफ्ते में कितनी कमाई की
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन ने तीसरे हफ्ते में लगभग 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की. रोहित शेट्टी की फिल्म ने अबतक 240.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
Also Read- Box Office Report: शनिवार को ‘रूह बाबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, जानें सिंघम अगेन का अबतक का कलेक्शन