Box Office Report: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. रोहित शेट्टी के मूवी सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दूसरी तरफ इन दिनों सिनेमाघरों में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरण’ और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी चल रही है. सैकनिल्क के अनुसार, इन चारों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको बताते हैं.
सिंघम अगेन का वीक वाइज कलेक्शन
- पहला हफ्ता- 173 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 47.5 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 15.65 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 6.45 करोड़ रुपये
- 29वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
- 30वां दिन- 1.05 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन ने टोटल कमाई अभी तक 245.15 करोड़ रुपये की है.
भूल भुलैया 3 का अब तक का भारत का नेट कलेक्शन
- पहला हफ्ता- 158.25 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 58 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 23.35 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 11.4 करोड़ रुपये
- 29वां दिन- 2.4 करोड़ रुपये
- 30वां दिन- 2 करोड़ रुपये
कुल 255.40 करोड़ रुपये
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई
- पहला हफ्ता- 11.5 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 10.5 करोड़ रुपये
- 15वां दिन- 2.1 करोड़ रुपये
- 16वां दिन- 1.90 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 26 करोड़ रुपये
जानें फिल्म ‘अमरण’ का कलेक्शन
- पहला हफ्ता- 114.85 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 57.25 करोड़ रुपये
- 16वां दिन- 3.6 करोड़ रुपये
- 17वां दिन- 6.15 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 181.85 करोड़ रुपये
Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई