ओवरसीज मार्केट में कार्तिक आर्यन का धमाका
Box Office Report: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का बड़ा क्लैश देखने को मिला, दोनों ही फिल्मों ने इंटरनेशनल मार्केट में शानदार ओपनिंग की, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज कलेक्शन में अजय देवगन की सिंघम अगेन को मात दी है.
क्यों भारी पड़ी भूल भुलैया 3
सिंघम फ्रेंचाइज और रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पॉपुलैरिटी के बावजूद कार्तिक की भूल भुलैया 3 अजय की फिल्म से आगे निकल गई ने. हॉरर-कॉमेडी का फ्लेवर और कार्तिक की बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर कलेक्शन में देखने को मिला. भूलभुलैया 3 के इस शानदार कलेक्शन से यह साफ है कि कार्तिक और विद्या-माधुरी की तिकड़ी का ओवरसीज में भी काफी क्रेज है.
कितना रहा ओवरसीज से कलैक्शन
ओवरसीज कलेक्शन के पहले दिन के नंबर बताते हैं कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. नॉर्थ अमेरिका में सिंघम अगेन ने 5.18 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि भूल भुलैया 3 थोड़ा आगे निकलते हुए 5.24 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही. गल्फ में सिंघम अगेन ने 3.23 करोड़ कमाए, जबकि भूल भुलैया 3 ने 2.60 करोड़ का कलेक्शन किया. यूके में भी भूल भुलैया 3 ने 1.38 करोड़ का कलेक्शन करते हुए सिंघम अगेन (1.18 करोड़) को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया में दोनों फिल्मों ने समान रूप से 76 लाख कमाए, जबकि न्यूज़ीलैंड में भूल भुलैया 3 ने 15 लाख का कलेक्शन किया और सिंघम अगेन का कलेक्शन 13 लाख रहा. कुल मिलाकर, पहले दिन का ओवरसीज कलेक्शन सिंघम अगेन के लिए 12.19 करोड़ और भूल भुलैया 3 के लिए 12.28 करोड़ रहा.
वर्ल्डवाइड में कौन रहा आगे?
हालांकि ओवरसीज में भूल भुलैया 3 ने बढ़त बनाई, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सिंघम अगेन आगे रही. पहले दिन सिंघम अगेन का कुल कलेक्शन 63.75 करोड़ रहा, जबकि भूल भुलैया 3 का कलेक्शन 55.46 करोड़ रहा.
Also read:Singham Again Box Office Collection Day 2: सिंघम अगेन ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, दुनिया भर में कमा डाले 100 करोड़
Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: सिंघम अगेन से कमाई के मामले में बस थोड़ा ही पीछे है भूल भुलैया 3, जानें कमाई