Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentBox Office Report: एक डर जो दिल नहीं, दिमाग को डराएगा, 7...

Box Office Report: एक डर जो दिल नहीं, दिमाग को डराएगा, 7 करोड़ के बजट वाली फिल्म की कमाई 75 करोड़ के पार

किष्किंधा कांडम की धमाकेदार कमाई

Box Office Report: असिफ अली और अपर्णा बालामुरली स्टारर किष्किंधा कांडम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने 75 करोड़ का माइलस्टोन पार कर लिया है, और अब यह 80 करोड़ के करीब पहुंच रही है.

38वें दिन की कमाई

किश्किंधा कांडम ने अपने 38वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटे रहने की मिसाल पेश की. 38वें दिन की भारत की नेट कलेक्शन 41.32 करोड़ रही, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 48.75 करोड़ तक पहुंच गई. वहीं, ओवरसीज कलेक्शन ने 27.20 करोड़ जोड़े. कुल मिलाकर, इस फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई अब 75.95 करोड़ हो चुकी है.

Kishkindha kaandam

बॉक्स ऑफिस  ब्रेकडाउन ऑफ किष्किंधा कांडम 

सिर्फ सात करोड़ के बजट में बनी किष्किंधा कांडम ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इंडियन नेट 41.32 करोड़ की कमाई की है, वही ग्रॉस फिगर्स में ये नंबर 48.75 करोड़ टच कर रहा है, वही फिल्म कि खतरनाक सब्जेक्ट की वजह से फिल्म ने ओवरसीज करीब 27.20 करोड़ का बिजनेस किया है, कुल मिला के किष्किंधा कांडम ने वर्ल्ड वाइड 75.95 करोड़ का नंबर छू लिया था, जो एक बड़ी अचीवमेंट है. 

फिल्म की  रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त बढ़त

फिल्म का बजट केवल 7 करोड़ था, और मौजूदा नेट कलेक्शन के आधार पर फिल्म की ROI यानी मुनाफा 34.32 करोड़ तक पहुंच गया है. ROI का प्रतिशत 490% है और यह जल्द ही 500% तक पहुंचने की संभावना है.

फिल्म की टीम

किश्किंधा कांडम में असिफ अली और अपर्णा बालामुरली के साथ विजयाराघवन, जगदीश और अशोकन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए. इसे दिनजिथ अय्याथन ने डायरेक्ट किया और म्यूजिक मजीब माजीद ने कंपोज किया है.

स्टारकास्ट और बैकग्राउंड

फिल्म के मुख्य किरदार असिफ अली और अपर्णा बालमुरली हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. इनके साथ ही फिल्म में विजयराघवनअशोकन और जगदीश ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाए निभाईं. फिल्म का संगीत मुजीब मजीद ने दिया है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो एक बंदरों से भरे जंगल के बैकड्रॉप पर आधारित है.

Also read:Kishkindha Kaandam: सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई पहुंची 70 करोड़ के पार

Also read:Kishkindha Kaandam: देवारा और स्त्री 2 के कलेक्शन के शोर में बाजी मार रही है ये मलयालम साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म

Also read:Kishkindha Kaandam: सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular