Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBox Office Clash: क्या भूल भुलैया 3 का रहस्यमयी संसार सिंघम 3...

Box Office Clash: क्या भूल भुलैया 3 का रहस्यमयी संसार सिंघम 3 की दिवाली को फीका कर देगा, जानिए अंदर की कहानी

हॉरर कॉमेडी की रेस में ‘भूल भुलैया 3’ का जलवा

Box Office Clash: बॉलीवुड में हॉरर कैटेगरी ने हमेशा से दर्शकों का दिल जीता है, और जब इसमें कॉमेडी और फैमिली कंटेंट का तड़का लग जाता है, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्में धमाल मचा देती हैं. श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने इस साल जबरदस्त सफलता हासिल की, लेकिन अब एक और फिल्म है जो इस रेस में शामिल होने वाली है – ‘भूल भुलैया 3’. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें.

भुलैया 3 की रिलीज डेट और सस्पेंस

भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, फिल्म का टीजर सितंबर में रिलीज होने की संभावना है. इस फिल्म के सबसे बड़े सस्पेंस में से एक है विद्या बालन का किरदार. क्या वह मंजुलिका बनकर वापसी करेंगी या अवनी के नए किरदार में?

Bhool bhulaiyaa 3

कार्तिक आर्यन की दमदार वापसी

कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रू बाबा के किरदार में नजर आएंगे. पार्ट टू की सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन का लुक और भी दमदार होने वाला है.फिल्म के पोस्टर्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है, जिनको फिल्म के रिलीज तक एक-एक करके पब्लिक किया जाएगा.

ट्रेलर में होंगे खास सरप्राइज

फिल्म का ट्रेलर भी बहुत खास होने वाला है. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की एंट्री तो होगी ही, साथ ही कुछ और खास सरप्राइज भी होंगे. माधुरी दीक्षित और तब्बू के स्पेशल कैमियो भी इस फिल्म में देखने को मिल सकते हैं.

अक्षय कुमार की एंट्री

इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी अफवाह यह है कि अक्षय कुमार का कैमियो रोल हो सकता है. हालांकि यह केवल अफवाह है, लेकिन अगर यह सच हुआ तो फिल्म की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ जाएगी. अक्षय कुमार का कैमियो, रू बाबा के गुरुजी के रूप में हो सकता है.

आखिरकार कौन सी फिल्म होगी आपकी फर्स्ट चॉइस?

अब सवाल यह है कि दिवाली पर कौन सी फिल्म पहले देखी जाए – ‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम 3’? दोनों ही फिल्में अपनी जगह दमदार हैं, लेकिन दर्शकों को भूल भुलैया 3 में सस्पेंस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.

Also read:दिवाली पर होगा धमका, रूह बाबा कार्तिक ने दी टीजर को लेके बड़ी अपडेट

Also read:धड़क 2 से लेकर भूल भुलैया तक, 2024 में आने वाली इन 6 बड़ी फिल्मों के सीक्वल

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 को तब्बू ने मारी लात, ये होंगे फिल्म के बाकी स्टारकास्ट, पढ़ें पूरी डिटेल्स



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular